वक्फ संशोधन बिल के विरोध में JDU के प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा, पार्टी से भी नाता तोड़ा | इजरायल ने गाजा के दो स्कूलों पर बरसाए बम, 33 लोगों की मौत | अमेरिकी डॉलर की बड़ी गिरावट, यूरो-येन के मुकाबले छह महीने के निचले स्तर पर | वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास, पक्ष में पड़े 128 वोट

विदेश

News by Shalu   07 Sep, 2024 02:52 AM

America: खालिस्तानी समर्थक आतंकी गुरुपतवंत पन्नू एक बार फिर चर्चों में आ गया है। बता दें कि पन्नू ने वीडियो के माध्यम से अमेरिकी हिंदुओं का साथ देने की बात कही है और पीएम मोदी को उनका दुश्मन बताया है। हालांकि पीएम मोदी का राजनीति खत्म करना ही आतंकी का एजेंडा बन चुका है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।  

पीएम मोदी को बताया अमेरिका का दुश्मन 

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दो मिनट के वीडियो में कहा- अमेरिकी हिंदुओं ने अमेरिका का साथ देने की शपथ ली है। लेकिन अब वे इसे भूल गए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन कर रहे हैं। बता दें कि पन्नू ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका का दुश्मन बताया है। लेकिन खालिस्तान समर्थकों की नजर 22 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम पर है। वे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए तैयार हैं। उनका अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति को खत्म करना है। कोएलिशन ऑफ हिंदू नॉर्थ अमेरिका (COHNA) की तरफ से 22 सितंबर को न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिज़ीयम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अब देखना ये है कि पन्नू 22 सितंबर के दिन किस एजेंडा को बढ़ावा देगा। 

खालिस्तानी समर्थन में कही ये बात 

भारतीय-अमेरिकी हिंदू सभी अमेरिकी विरोधियों को फंडिंग और समर्थन कर रहे हैं। यह अमेरिका के संविधान के खिलाफ है। भारतीय-अमेरिकी हिंदुओं को अमेरिका और भारत में से किसी एक को चुनना होगा। पन्नू ने कहा कि भारत सरकार और खालिस्तान समर्थकों के बीच चल रहा विवाद इसका कारण है। खालिस्तान समर्थक अमेरिकी कानून और यूएन की मदद से खालिस्तान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए अमेरिकी हिंदुओं को इस लड़ाई से दूर रहने की चेतावनी दी जाती है।

240 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments