प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद

उत्तर प्रदेश

News by Neha   19 Aug, 2024 01:35 AM

Keshav Prasad Maurya: रविवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मिर्जापुर दौरे पर थे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जब वह मिर्जापुर जा रहे थे, उसी समय एक आदमी और उसके परिवार ने उनका काफिला रोका। व्यक्ति हाथ में बैनर लेकर मौर्य की गाड़ी के सामने आ गया, तब डिप्टी सीएम ने गाड़ी से निकल कर उससे बात की और परेशानी जानी। 

परिवार ने क्यों रोका काफिला?

व्यक्ति ने बताया कि वह भूमाफिया से परेशान है। पीड़ित परिवार भूमाफियां के डर से अपने खेत में जोताई रोपाई नही कर पा रहा है। भूमाफियाओं से परेशान पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के चक्कर काट-काट कर थक चुका है। न्याय के लिए वे जगह-जगह भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। आज जब उन्हें पता चला कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मिर्जापुर आने वाले हैं, तो पीड़ित परिवार ने उनका काफिला रोक लिया और उन्हें अपनी समस्या बताई।

मौर्य ने दिया कार्यवाई का आश्वासन 

केशव प्रसाद मौर्य ने गाड़ी से उतर कर पीड़ित परिवार से बातचीत की और उनकी समस्या जानी। पीड़ित परिवार ने केशव प्रसाद मौर्य को समस्या बताते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा। डिप्टी सीएम ने कहा कि चिंता मत करो, हम कार्रवाई करेंगे।

282 views      16 Likes      0 Dislikes      0 Comments