Share this link via
Or copy link
Kartik Aaryan ki Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन की एक के बाद फिल्म लगातार रिलीज हो ही हैं. इसी बीच लंबे वक्त से चर्चे में रही ‘आशिकी 3’ को लेकर अपडेट सामने आया है. खबर है कि कार्तिक अपनी आने वाली फिल्म में किसी न्यू कमर एक्ट्रेस संग रोमांस कर सकते हैं.
Globegust,ग्लोबगस्ट,नई दिल्ली Delhi:बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक तरफ जहां फिल्म सत्यप्रेम की कथा को लेकर खबरों में हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी एक और म्यूजिकल फिल्म ‘आशिकी -3’ (Aashiqui 3) को लेकर भी चर्चा में है. हाल ही में ऐसी खबरें थी कि कार्तिक की फिल्म ठंडे बस्ते में पैक हो चुकी हैं. हालांकि अब उन अटकलों पर विराम लगता हुआ दिख रहा है क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्तिक इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसी बीच इस फिल्म की एक्ट्रेस कौन हैं इस बारे में खास अपडटे सामने आया है. फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) ने आने वाली इस फिल्म को लेकर बहुत कुछ शेयर किया है.
म्यूजिकल फिल्म ‘आशिकी’ और ‘आशिकी 2’ सुपर सक्सेसफुल के बाद ही कार्तिक के साथ ‘आशिकी -3’ का एलान हुए था. फिल्म की घोषणा के शुरुआती दिनों में ऐसी खबरें थी कि कार्तिक आर्यन इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बतौर लीड एक्ट्रेस उनके साथ रोमांस करेंगी. हालांकि बाद में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का नाम सामने लगा. हालांकि बाद में लीड एक्ट्रेस की अटकलें बंद हो गईं और कहा गया कि आने वाली इस फिल्म पर फिल्म मेकर्स काम नहीं करना चाहते थें.
प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने बताया सच
अब KoiMoi की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट कैट-दीपिका को छोड़ किसी तीसरी एक्ट्रेस का नाम लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, बातचीत में जब मुकेश भट्ट से फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) के आशिकी 3 में होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इन खबरों को बकवास बताया. उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘नहीं, वो एक्ट्रेस (फातिमा) नहीं है. मुझे नहीं पता कि ये कहां से आया है. उन्होंने आगे कहा कि हम ने अभी तक हीरो तय किया है, जो कार्तिक आर्यन है और सभी जानते हैं. एक्ट्रेस की कास्टिंग तब होगी जब एक बार स्क्रिप्ट पर काम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. स्क्रिप्ट के बिना फिल्म कुछ नहीं. इस मामले में मैं कभी भी प्रपोजल मेकर नहीं रहा है, मैं फिल्में बनाता हूं. मेरे लिए स्क्रिप्ट पहले आती है और फिर कास्ट. रही बात इस फिल्म की तो ये फिल्म के सीरीज के लिए म्यूजिक भी काफी अहम है. फिल्म के पहले दोनों पार्ट्स का म्यूजिक सुपरहिट था. हमें आशिकी 3 के लिए ऐसा ही चाहिए.
बताया कौन होगी नई एक्ट्रेस
आगे बता करते हुए मुकेश ने ये जरूर हिंट दिया है कि आने वाली इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी किसी न्यू एक्ट्रेस बनेगी. रिपोर्ट्क के अनुसार, एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, हमने कार्तिक के साथ आशिकी 3 में कोई नए एक्ट्रेस लॉन्च करने के कबारे में सोच रहे हैं क्योंकि आशिकी के सीरीज में हमेशा ही नई एक्ट्रेस रही है और साथ में अच्छा म्यूजिक भी. ऐसे में हम कोशिश करेंगे कि नई एक्ट्रेस को फिल्म में कास्ट करेंगे. हालांकि इस फैसले में कोई जल्दबाजी नहीं है.