Share this link via
Or copy link
Karan Patel On Bigg Boss OTT 3: फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT 3) का तीसरा सीजन जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर दस्तक देने वाला है। हाल ही में शो का प्रोमो जारी हुआ था, जिसमें सलमान खान की जगह एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) शो को होस्ट करते नजर आ रहे थे। इस शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि आखिर बिग बॉस के इस सीजन में कौन-कौन से सितारे कंटेस्टेंट बनकर नजर आने वाले हैं। इसी बीच 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर 'ये हैं मोहब्बतें' एक्टर करण पटेल (Karan Patel) ने बड़ा बयान दिया है। एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अनिल कपूर के शो को स्टुपिड बताया है।
करण पटेल ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) को बताया 'स्टुपिड'
फ्री प्रेस जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरव्यू के दौरान जब करण पटेल से पूछा गया कि क्या वह इस साल बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनेंगे? इस पर करण पटेल ने कहा कि वह नहीं जानते हैं कि बिग बॉस ओटीटी क्या है? एक्टर ने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह बिग बॉस ओटीटी आखिर क्या है? और मुझे लगता है कि यह एक ही चीजें हैं और यह बहुत स्टुपिड। मुझे नहीं लगता कि यह जरूरी था, क्योंकि यह वही चीज है।" बता दें कि एक्टर करण पटेल को बिग बॉस के लिए कई बार अप्रोच किया जा चुका है। लेकिन एक्टर हर बार शो के लिए मना कर देते हैं। ऐसे में अब करण के इस बयान से बिग बॉस के मेकर्स को मिर्ची लगने वाली है।