Share this link via
Or copy link
Globegust,ग्लोबगस्ट, KAPP: भारत के गुजरात में काकरापार परमाणु ऊर्जा परियोजना (KAPP) में भारत के पहले स्वदेशी रूप से विकसित 700 मेगावाट के परमाणु ऊर्जा रिएक्टर ने शुक्रवार को अपना परिचालन शुरू कर दिया है। जिसके बाद से ये खबर लगातार चर्चा में है। बता दें कि, एनपीसीआईएल ने देश भर में सोलह 700 मेगावाट पीएचडब्ल्यूआर बनाने की योजना बनाई है और इसके लिए वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी भी दे दी गई है। जिसके बाद खबर ये सामने आ रही है कि, राजस्थान के रावतभाटा (आरएपीएस 7 और 8) और हरियाणा के गोरखपुर (जीएचएवीपी 1 और 2) में 700 मेगावाट के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का निर्माण चल रहा है। वहीं भारत सरकार ने अन्य चार स्थानों हरियाणा में गोरखपुर, मध्य प्रदेश में चुटका, राजस्थान में माही बांसवाड़ा और कर्नाटक में कैगा में बेड़े मोड में 10 स्वदेशी रूप से विकसित पीएचडब्ल्यूआर के निर्माण को मंजूरी दे दी है।
वहीं काकरापार परमाणु उर्जा परियोजना (KAPP)के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, इस बारे में बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि केएपीपी-3 में हमारी पहली स्वदेशी 700 मेगावाट इकाई 30 जून 2023 को शुरू हो गई। वर्तमान में, इकाई अपनी कुल बिजली का 90 प्रतिशत पर काम कर रही है।