Share this link via
Or copy link
JK Elections Results 2024: जम्मू कश्मीर में सुबह 8 बजे से मतगणना हो रही है। जम्मू कश्मीर की 90 सीटों पर 873 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 56 लाख वोटों से होगा। शाम तक तस्वीर साफ दिखाई देगी कि जम्मू कश्मीर की जनता ने किस राजनितिक दल पर भरोसा जताया है। फिलहाल सभी पार्टियां अपनी अपनी जीत का दावा पेश कर रही है। प्रदेश में इस बार सरकार बनाने के लिए लड़ाई भाजपा और नेशनल कांफ्रेंस+ कांग्रेस के बीच चल रही है। मतगणना के शुरुआती रुझानों में नेशनल कांफ्रेंस+ कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। बीजेपी अभी बहुमत से कोसों दूर है।