महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

राष्ट्रीय

News by Shalu   02 Nov, 2024 21:34 PM

Prashant Kishor: जन सुराज जिसने एक अभियान के तौर पर भारतीय राजनीति में प्रवेश किया था, 2 अक्टूबर को एक राजनीतिक दल बन उभरा। प्रशांत किशोर की पार्टी को आज चुनाव आयोग की तरफ से चुनावी चिन्ह दिया गया है। बता दें कि जन सुराज पार्टी का चिन्ह स्कूल बैग है। इसी के साथ प्रशांत किशोर ने बिहार उपचुनाव के प्रतिद्वंदियों नीतीश कुमार और लालू यादव पर वार किया है।  

प्रशांत किशोर का लालू-नीतीश पर वार 

जन सुराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने कहा, "...लालू-नीतीश के 35 साल के राज में बिहार के बच्चों की शिक्षा से लेकर स्कूल बैग तक सब कुछ नेताओं के बोरे से बंध गया है. जन सुराज की सोच है कि अगर बिहार के लोगों की गरीबी मिटानी है तो उनका रास्ता स्कूल बैग है, रोजगार का रास्ता स्कूल बैग है, अगर बिहार में पलायन है तो उनका रास्ता स्कूल बैग है. इसलिए जन सुराज का चुनाव चिन्ह स्कूल बैग है क्योंकि शिक्षा से ही लोगों का विकास हो सकता है, गरीबी मिटाई जा सकती है..."।

चुनाव आयोग से मिला चुनावी चिन्ह 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जन सुराज पहले एक विशेष अभियान था. लेकिन, 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के अवसर पर इस अभियान को राजनीतिक दल का रूप दे दिया गया. अब इस बार बिहार उपचुनाव में जन सुराज पार्टी ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. चुनाव आयोग की तरफ से जन सुराज पार्टी को चुनाव के लिए आवेदन भी दिया गया है. जन सुराज पार्टी का चुनाव चिन्ह स्कूल बैग है.

54 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments