Share this link via
Or copy link
Jammu Kashmir Election: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं, लेकिन वह लगातार अपने बयानों की वजह से भारतीय मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। अमेरिका में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला है। इन सबके बीच उन्होंने एक भविष्यवाणी भी की है जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल राहुल गांधी ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों को लेकर कहा है कि हमें पूरा भरोसा है कि हम इन दोनों जगहों पर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी। हम अगले दो या तीन महीनों में ये चुनाव जीतेंगे।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने हमारी संस्थाओं को जो नुकसान पहुंचाया है। उसे दूर करना बहुत बड़ी समस्या है और इसका समाधान इतनी आसानी से और इतनी जल्दी नहीं होने वाला है। इसमें थोड़ा समय लगेगा, लेकिन हम बीजेपी को जरूर हराएंगे। राहुल गांधी अपने भाषण में यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष पर हमला करने के लिए कई तरह के ढांचों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जांच एजेंसियां, कानूनी व्यवस्था, जो कुछ भी चल रहा है, उसे हर कीमत पर रोकना होगा।