वक्फ संशोधन बिल के विरोध में JDU के प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा, पार्टी से भी नाता तोड़ा | इजरायल ने गाजा के दो स्कूलों पर बरसाए बम, 33 लोगों की मौत | अमेरिकी डॉलर की बड़ी गिरावट, यूरो-येन के मुकाबले छह महीने के निचले स्तर पर | वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास, पक्ष में पड़े 128 वोट

विदेश

News by Neha   05 Oct, 2024 04:26 AM

Israel- Iran war: इजराइल के हमलों के जवाब में 1 अक्टूबर को ईरान ने उस पर 180 रॉकेट दागे । ईरान ने इस हमले को हसन नसरल्लाह और हमास प्रमुख इस्माइल हनीया की मौत का बदला बताया और अब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने सामने आकर चेतावनी दी है। बगल में राइफल और सामने लाखों लोगों की भीड़ के साथ अली खामेनेई ने जुमे की नमाज (4 अक्टूबर, 2024) के बाद इजराइल के खात्मे का ऐलान किया। उनके इस तेवर से पता चलता है कि उनके अंदर बदले की आग जल रही है। उन्होंने कहा है कि वह इजराइल को हिजबुल्लाह और हमास के खिलाफ जीतने नहीं देंगे। जानिए अली खामेनेई ने इजराइल को चेतावनी देते हुए क्या कहा-

 

बदला लेगा खामनेई 

 

अली खामेनेई ने यह भाषण तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद दिया। उन्होंने इजराइल पर ईरान के हमले को कानूनी और वैध बताया है। उन्होंने कहा कि ईरानी सैनिकों द्वारा इजराइल के खिलाफ की गई कार्रवाई पूरी तरह से वैध और कानूनी है और जरूरत पड़ने पर इजराइल को फिर से ऐसे हमलों का सामना करना पड़ेगा।

 

खामेनेई ने फिलिस्तीन का भी जिक्र किया और कहा कि यह दुश्मनों के कब्जे में है। इजरायल ने इस पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और फिलिस्तीन को अपनी जमीन वापस लेने का अधिकार है। उन्होंने हमास और लेबनान के लोगों द्वारा किए गए हमलों को उचित ठहराया और कहा कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। अली खामेनेई ने इजरायल को मुस्लिम देशों का दुश्मन करार देते हुए कहा कि वह उसे उसके इरादों में कामयाब नहीं होने देंगे और अरब मुसलमानों को भी इस जंग में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इजरायल सिर्फ ईरान का ही नहीं बल्कि फिलिस्तीन और यमन का भी दुश्मन है, जो मुसलमानों से दुश्मनी बढ़ाना चाहता है।

175 views      1 Likes      0 Dislikes      0 Comments