महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

विदेश

News by Neha   05 Oct, 2024 04:26 AM

Israel- Iran war: इजराइल के हमलों के जवाब में 1 अक्टूबर को ईरान ने उस पर 180 रॉकेट दागे । ईरान ने इस हमले को हसन नसरल्लाह और हमास प्रमुख इस्माइल हनीया की मौत का बदला बताया और अब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने सामने आकर चेतावनी दी है। बगल में राइफल और सामने लाखों लोगों की भीड़ के साथ अली खामेनेई ने जुमे की नमाज (4 अक्टूबर, 2024) के बाद इजराइल के खात्मे का ऐलान किया। उनके इस तेवर से पता चलता है कि उनके अंदर बदले की आग जल रही है। उन्होंने कहा है कि वह इजराइल को हिजबुल्लाह और हमास के खिलाफ जीतने नहीं देंगे। जानिए अली खामेनेई ने इजराइल को चेतावनी देते हुए क्या कहा-

 

बदला लेगा खामनेई 

 

अली खामेनेई ने यह भाषण तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद दिया। उन्होंने इजराइल पर ईरान के हमले को कानूनी और वैध बताया है। उन्होंने कहा कि ईरानी सैनिकों द्वारा इजराइल के खिलाफ की गई कार्रवाई पूरी तरह से वैध और कानूनी है और जरूरत पड़ने पर इजराइल को फिर से ऐसे हमलों का सामना करना पड़ेगा।

 

खामेनेई ने फिलिस्तीन का भी जिक्र किया और कहा कि यह दुश्मनों के कब्जे में है। इजरायल ने इस पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और फिलिस्तीन को अपनी जमीन वापस लेने का अधिकार है। उन्होंने हमास और लेबनान के लोगों द्वारा किए गए हमलों को उचित ठहराया और कहा कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। अली खामेनेई ने इजरायल को मुस्लिम देशों का दुश्मन करार देते हुए कहा कि वह उसे उसके इरादों में कामयाब नहीं होने देंगे और अरब मुसलमानों को भी इस जंग में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इजरायल सिर्फ ईरान का ही नहीं बल्कि फिलिस्तीन और यमन का भी दुश्मन है, जो मुसलमानों से दुश्मनी बढ़ाना चाहता है।

64 views      1 Likes      0 Dislikes      0 Comments