महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

राष्ट्रीय

News by Shubham   02 Nov, 2023 00:06 AM

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के कारण अब पूरी दुनिया कहीं ना कहीं परेशान हो गई है। वहीं इजरायल अब अपने भयावह रूप में  भी आ चुका है। जिसका असर गााजा पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, बीते सात अक्तूबर को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए घातक हमले में मानों इजरायल की कमर ही तोड़ दी। वहीं हमले के दौरान गाजा से सटी सीमा पर लगे फेंसिंग को तोड़कर हमास के आतंकी ने इजरायल के शहरों में घुसपैठ की। जहां हमास के आतंकियों ने कई लोगों को बंधक बनाया। 

हमास ने जारी किया वीडियो

वहीं एक बार फिर हमास ने एक ताजा वीडियो जारी किया है। जिसमें सात अक्तूबर को इजरायल पर हमले के दौरान बंधक बनाई गई तीन महिलाओं को दिखाया गया है। जिसमें इजरायल के पीएम नेतन्याहू को संदेश देते हुए महिला कहती है कि, पीएम नेतन्याहू, हम जानते हैं कि युद्धविराम होना था,आपको हम सभी को रिहा करवाना था लेकिन ऐसा न हो सका।

इजरायल ने दी प्रतिक्रिया

हमास द्वारा वीडियो जारी करने के बाद इजरायल सरकार के प्रवक्ता एलोन लेवी ने इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, आने वाले दिन ज्यादा कठिन होने वाले हैं। इजरायल हमास को पूरी तरह ही खत्म कर देगा। इसके साथ ही कठिन समय पर भारत के समर्थन पर एलोन लेवी ने कहा, हम मित्रों और सहयोगियों से अधिक राजनयिक समर्थन चाहते हैं।  हम भारत के समर्थन की सराहना करते हैं।

इजरायल का खतरनाक कदम

वहीं विदेशी मीडिये की माने तो दावा किया जा रहा  है कि, आईडीएफ टैंक गाजा शहर के मुख्य सड़कों पर पहुंच गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, टैंकों को सलाह-अल-दीन मार्ग पर देखा गया, जो उत्तर में गाजा शहर को गाजा पट्टी के दक्षिण में खान यूनिस से जोड़ता है। जिसके बाद इस युद्ध पर अपनी नजर बनाए हुए विशेषज्ञों का मानना है कि, आईडीएफ धीरे-धीरे गाजा में अपने जमीनी ऑपरेशन का विस्तार कर रहा है। 

आईडीएफ ने दिया निर्देश

जानकारी के लिए बता दें कि, आईडीएफ ने कहा, गाजा पट्टी में चल रहे जमीनी ऑपरेशन में सैनिकों ने लड़ाकू हेलीकॉप्टरों और ड्रोन को हमास पर हमला करने का निर्देश दिया गया है। टैंक रोधी निर्देशित मिसाइलों ने चौकियों को भी ध्वस्त कर दिया।

186 views      3 Likes      0 Dislikes      0 Comments