Share this link via
Or copy link
Globegust,ग्लोबगस्ट,Charu Asopa And Rajeev Sen Patchup: सुष्मिता सेन के भाई-भाभी यानी राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारु असोपा का हाल ही में तलाक हुआ है. लेकिन, तलाक के बाद की इनकी दोस्ती अब सोशल मीडिया यूजर्स को हजम नहीं हो रही है. यही वजह है कि ट्रोल्स लगातार इन दोनों पर निशाना साध रहे हैं और तरह-तरह के सवाल भी कर रहे हैं.
मुंबईः सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की जब से टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) के साथ शादी हुई, इनका रिश्ता चर्चा में बना रहा. दोनों के बनते-बिगड़ते रिश्ते ने सभी को हैरानी में डाल दिया था. कभी कपल साथ होता था तो कभी अलग. बेटी जियाना के जन्म के बाद भी ये सिलसिला चलता रहा. चारु असोपा और राजीव सेन ने अपने रिश्ते को बनाए रखने की बहुत कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी दोनों अपने रिश्ते को नहीं बचा पाए और आखिरकार तलाक लेकर हमेशा के लिए अलग हो गए. हालांकि, दोनों का कहना है कि वह अपनी बच्ची जियाना के पैरेंट्स के तौर पर हमेशा जुड़े रहेंगे.
सोशल मीडिया यूजर्स के बीच अब चारु और राजीव की दोस्ती चर्चा में है. दूसरी तरफ चारु और राजीव दोनों ही अपनी बेटी जियाना का साथ ख्याल रख रहे हैंयानी, जितना चारु अपनी बेटी का ध्यान रखती हैं उतना ही राजीव भी रखते हैं. पिछले दिनों ही काम पर जाते वक्त चारु बेटी को राजीव के पास छोड़ गई थींलेकिन, अब राजीव और चारु एक वीडियो और उस पर किए कॉमेंट को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, तलाक के बाद भी दोनों की दोस्ती कायम है. ऐसे में सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे के पोस्ट पर भी रिएक्शन देते रहते हैं
अब हाल ही में चारु ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिस पर राजीव ने भी रिएक्शन दिया. राजीव ने चारु के वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा- 'अति सुंदर.'लेकिन, जैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स की नजर राजीव के कॉमेंट पर पड़ी, सभी कन्फ्यूज हो गए. कई सवाल करने लगे कि क्या तलाक के बाद दोनों का फिर पैचअप हो गया है?