Share this link via
Or copy link
iPhone Rate Increase: डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने पूरी दुनिया में हलचल मचाई है, खासतौर से चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वॉर ने कई चीजों को प्रभावित किया है। अब इस पॉलिसी का असर iPhone की कीमतों पर भी पड़ने वाला है। टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर iPhone का उत्पादन अमेरिका में शिफ्ट हुआ, तो इसकी कीमत मौजूदा कीमत से तीन गुना बढ़ सकती है, यानी यह 3,500 डॉलर (लगभग 3.5 लाख रुपये) तक पहुंच सकता है।
फैक्ट्रियों को वापस लाना चाहते हैं ट्रंप
दरअसल, जब ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी लागू की थी, तो उनका दावा था कि इससे अमेरिका में नौकरियां और फैक्ट्रियां वापस आएंगी। लेकिन टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसका उलटा असर स्मार्टफोन्स की कीमतों पर हो सकता है। वेडबश सिक्योरिटीज के ग्लोबल टेक्नोलॉजी रिसर्च हेड डैन आइव्स का कहना है कि अगर Apple अमेरिका में iPhone का उत्पादन शुरू करता है, तो इसकी कीमत में भारी बढ़ोतरी होगी।
फैक्ट्रियों के अमेरिका जाने से बढ़ेंगी कीमत
इसका मुख्य कारण उत्पादन लागत का बढ़ना है। फिलहाल, iPhone के अधिकांश कॉम्पोनेंट्स ताइवान, दक्षिण कोरिया और चीन में बनते हैं, और 90 प्रतिशत असेंबलिंग चीन में होती है। इन देशों पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ और ट्रेड वॉर के कारण iPhone की कीमतें प्रभावित हो सकती हैं। अगर Apple को अमेरिका में अपना उत्पादन स्थापित करता है, तो इसे करीब 30 अरब डॉलर का खर्चा आएगा, और सिर्फ 10 प्रतिशत उत्पादन को शिफ्ट करने में तीन साल का वक्त लगेगा।