इजरायल-ईरान युद्धविराम के बाद चीन को ईरान से तेल खरीदने की छूट, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान | रूस ने किया दावा- रातभर चले हवाई हमलों में मार गिराए गए 40 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन | इजरायल का PM नेतन्याहू जालिम है, गाजा में फिलिस्तीनियों का कत्लेआम हो रहा: असदुद्दीन ओवैसी | आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय, छीन ली थी लोगों की आजादी: PM मोदी | महाराष्ट्र विधानसभा समिति नवी मुंबई एयरपोर्ट सिक्योरिटी की करेगी समीक्षा

विदेश

News by Shalu   22 Dec, 2024 15:32 PM

PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी शनिवार को अमीर शेख मिश्राल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं और आज उनका दूसरा और आखिरी दिन है। इस यात्रा से भारत और कुवैत के संबंधों में सुधार होगा और आर्थिक और सांस्कृतिक तौर पर भी दोनों देश एक-दूसरे से जुड़ेंगे। बता दें कि चार दशक में पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जो कुवैत दौरे पर हैं। इसी के साथ आज उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित भी किया गया। 

पीएम मोदी को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

पीएम मोदी ने कुवैत सिटी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों की प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया। इस दौरान भारतीय संस्कृति की अनूठी प्रस्तुति दी गई, जिसे प्रधानमंत्री ने सराहा और कलाकारों से उत्साहपूर्वक मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत सिटी में 101 वर्षीय पूर्व भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी मंगल सेन हांडा से भी मुलाकात की। यह एक भावुक और ऐतिहासिक क्षण था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने हांडा जी के साथ बिताए पुराने दिनों को याद किया और उनकी सेवाओं की सराहना की।

उन्होंने कुवैत सिटी में भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात की। वह भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे और उनका अभिवादन किया। भारतीय प्रवासी समुदाय ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनसे बातचीत करते हुए कुवैत में भारतीयों के योगदान की सराहना की। 

189 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments