Share this link via
Or copy link
Hardeep Singh Nijjar Murder Case: निज्जर हत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आया है जहां भारत के विदेश मंत्रालय ने सख्ती दिखाई है। बता दें कि कनाडा ने सदैव हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को भारतीयों की साजिश बताया है। ऐसे में भारत लगातार इन दावों को झूठा ठहराता है लेकिन आज विदेश मंत्रालय का आज एक्शन मोड ऑन होते हुए दिखा है जब कनाडा में मौजूद भारतीय राजनयिकों को भारत वापिस बुलाने का आदेश जारी किया गया। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में कनाडा के हालिया कदम पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज कनाडाई राजनयिकों को तलब किया था। इस बैठक के बाद भारत ने कनाडा से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है। ट्रूडो शासन ने अपनी हालिया जांच में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को 'पर्सन ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में जोड़ा था, जिस पर भारत ने कड़ा रुख अपनाया है। पिछले साल पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर बिना किसी सबूत के निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था और दावा किया था कि भारत ने निज्जर की हत्या करवाई है।
भारत लगातार इसका सबूत मांग रहा है लेकिन ट्रूडो शासन ने अभी तक कोई सबूत पेश नहीं किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडाई राजनयिकों के साथ बैठक के बाद एक बयान में कहा था कि कनाडा की ओर से बार-बार सबूत मांगे जाने के बावजूद कोई सबूत पेश नहीं किया गया। हालांकि कनाडाई राजनयिक ने इसे खारिज कर दिया था।