Share this link via
Or copy link
India-Usa: भारत और अमेरिका को लेकर कई सारी बातें सामने आती रहती है। जिसके बाद अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने शुक्रवार वो एक बयान जारी कर कहा कि, अमेरिका भारत के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी बनाए रखने का प्रयास जारी रखेगा। अमेरिका के इस बयान से कही ना कही कनाडा थोड़ा सा हिल गया होगा। क्योंकि अमेरिका का यह बयान तब आया है जब कनाडा और भारत के संबंधों में खटास सी आ गई है जानकारी के लिए बता दें कि, पेंटागन के प्रेस सचिव पैट राइडर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हम रक्षा स्तर पर भारत के साथ संबंधों की काफी सराहना करते हैं। अमेरिका भारत के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी बनाए रखने का प्रयास जारी रखेगा और मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसे आप आगे बढ़ता देखेंगे। इसके आगे पैट ने कहा कि, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के लिए चीन ‘लगातार चुनौती बना हुआ है। जब किसी देश की संप्रभुता के संरक्षण तथा अंतरराष्ट्रीय नियम आधारित व्यवस्था की बात आती है तो हम भारत तथा हिंद प्रशांत क्षेत्र के अन्य देशों के साथ अमेरिका की साझेदारी की सराहना करते हैं। इन्ही व्यवस्थाओं के कारण ही कई वर्षों से शांति-स्थिरता बनी हुई है।
सांसद जोन का संकल्प
वहीं भारत और अमेरिका के रिश्ते को मजबूत करने के लिए अमेरिका के प्रांत जॉर्जिया से डेमोक्रेट सांसद जोन ओसॉफ ने संकल्प ली है। ओसॉफ ने ‘नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन अमेरिकन’ द्वारा भारत-अमेरिकी मित्रता का जश्न मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, मैं दोनों देशों के आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों, अनुसंधान, सहयोग और सुरक्षा समन्वय बढ़ाने के लिए काम करना जारी रखूंगा। इसके आगे उन्होंने कहा कि, जॉर्जिया में भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए ये संबंध काफी अहम हैं।