महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

उत्तर प्रदेश

News by Neha   06 Aug, 2024 16:55 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन की सख्ती की बात पूरे देश में होती है कि योगी राज में पुलिस प्रशासन एकदम सही और सख्ती के साथ काम करती है, ऐसा कहा जाता है कि यूपी पुलिस अपराधियों के लिए काल और निर्दोश के लिए दोस्त की तरह है। लेकिन इन सारे दलील को एक मिथ्य प्रमाणित करने वाला वीडियो यूपी के बुलंदशहर से सामने आ रहा है। जहां दिन-दहाडे पुलिस की दादागिरी का वीडिया सामने आया है। 

यूपी पुलिस की दादागिरी का वीडिया यूपी के बुलंदशहर से सामने आया है जहां पुलिस अपने दादागिरी का अनोखा स्टाइल दिखा रही, जिसमें पुलिस ने बीच बाजार में एक युवक को झूठे मामले में फंसाने के लिए उसकी कार में पिस्तौल रख दिया। जिसका वीडियो लगातार रूप से वायरल हो रहा है। 

 

चारों पुलिसकर्मी निलंबित

इस मामले में अधिकारियों ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि युवक अमित के पिता दिनेश कुमार ने आरोप लगाया कि 21 जुलाई को उनका बेटा एक समारोह से लौट रहा था। इसी दौरान बाजार में कुछ पुलिसकर्मियों ने उसकी कार रोकी और उसमें जबरन पिस्तौल रख दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

यहां देखे वीडियो। In Yogi Raj, police is showing brutality in broad daylight, this is how police forces people to become criminals, watch the video

बुलंदशहर में पुलिस की दादागिरी

यह पूरी घटना बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र में हुई। इस घटना का एक कथित वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है। जिसमें पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से हथियार निकालकर कार में रखते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि वीडियो में दिख रहे सभी पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह भी पढ़ें: चंडीगढ़: पंजाब पुलिस के निलंबित AIG ने IRS दामाद की हत्या की, कोर्ट परिसर में मारी गोली

 

इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (अपराध) राकेश कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि शिकारपुर के थाना प्रभारी, कस्बा चौकी प्रभारी और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो में दिख रहे दो होमगार्ड के संबंध में अलग से रिपोर्ट भेजी जा रही है।

पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के बाद पूरे मामले की जांच भी की जाएगी। इसके बाद जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजी जाएगी। आपको बता दें कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा भी देखने को मिला।

 

योगी सरकार पर अखिलेश का सवाल

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने इस घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने इस संबंध में एक्स पर एक पोस्ट भी किया है। उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम योगी की बुलंदशहर पुलिस की करतूत तो देखिए... उन्होंने बाइक से सफेद बंडल में लिपटी एक पिस्तौल निकाली और उसे कार में रख लिया, फिर कार मालिक, एक दलित व्यक्ति अमित को जेल भेज दिया।

631 views      520 Likes      0 Dislikes      0 Comments