दिल्ली: AAP काउंसलर सरिता फोगाट और प्रीति ने थामा BJP का दामन | शरद पवार बनाम अजित पवार सिंबल केस: अब SC में 1 अक्टूबर को सुनवाई | जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अभी तीन बजे तक 46.12 फीसदी मतदान | इजरायल के हमले हिज्बुल्लाह को घुटने टेकने पर मजबूर नहीं कर सकते: ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई | मनी लॉन्ड्रिंग केस में छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेट सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली

राष्ट्रीय

News by Neha   22 Oct, 2024 22:46 PM

Udaynidhi Stalin: तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि वह सनातन धर्म को खत्म करने की अपनी अपील के लिए माफी नहीं मांगेंगे। उदयनिधि स्टालिन ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी टिप्पणियों का मकसद महिलाओं के खिलाफ हो रही कथित दमनकारी प्रथाओं के बारे में बताना था। 

 

शब्दों का गलत मतलब निकला जा रहा 

 

सोमवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए उदयनिधि ने कहा कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया है, जिसके कारण पिछले साल सितंबर 2023 में विवाद खड़ा हो गया था। उदयनिधि ने कहा, "महिलाओं को पढ़ने की इजाजत नहीं थी। वे अपने घर से बाहर नहीं जा सकती थीं और अगर उनके पति की मौत हो जाती थी, तो उन्हें भी मरना पड़ता था। थानथाई पेरियार ने इन सबके खिलाफ बात की थी। मैं वही दोहराता हूं जो पेरियार, अन्ना और कलैगनार ने कहा था।" 

 

उदयनिधि ने कहा, "मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। मेरे ख़िलाफ़ न सिर्फ़ तमिलनाडु बल्कि पूरे भारत में कई अदालतों में मामले दर्ज किए गए। उन्होंने मुझसे माफ़ी मांगने को कहा, लेकिन मैं अपनी बात पर कायम हूं। मैं कलैगनार का पोता हूं और मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा और सभी मामलों का सामना करूंगा"

 

सनातन को बताया था डेंगू 

 

सितंबर 2023 में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से करते हुए एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था और कहा था कि इसका सिर्फ़ विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि इसे पूरी तरह से मिटा दिया जाना चाहिए। 'सनातन उन्मूलन सम्मेलन' में उदयनिधि ने तर्क दिया था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ़ है। डीएमके नेता की इन टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की गई और ख़ास तौर पर भाजपा और हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया, जिसके परिणामस्वरूप उनके ख़िलाफ़ कई कानूनी मामले दर्ज किए गए।

 

30 views      2 Likes      0 Dislikes      0 Comments