Share this link via
Or copy link
Sheikh Hasina: बांग्लादेश के हालात से पूरा विश्व वाकिफ हो चुका है। किस तरह कोटा आरक्षण से शुरू ये विवाद हिंसा तक पहुंच गई। शेख हसीना को देश से निकालने के बाद हिंदुओ पर अत्याचार हुए। बता दें कि 5 अगस्त को बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने शरणार्थी के तौर पर भारत में प्रवेश किया। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि कब तक शेख हसीना भारत में ही रहेंगी? और इससे भारत का दूसरे देशों के साथ संबंधों पर कैसा असर पड़ेगा? तो चलिए बिना किसी देरी किए इस खबर में हम आपको सारी जानकारी देते हैं।
बांग्लादेश हिंसा को ये रूप देने में शेख हसीना का बहुत बड़ा किरदार है क्योंकि ये विरोध प्रदर्शन शेख हसीना के खिलाफ छात्रों ने शुरू किया था, जिसका अंजाम अल्पसंख्यक हिंदुओं को सहना पड़ रहा है। बता दें कि यूरोपीय देशों में शेख हसीना को शरण नहीं मिल रही है। इसलिए वो अब तक भारत में है। जैसा कि आप जानते ही हैं कि भारत में वो सुरक्षित हैं और उनकी सुरक्षा भारतवासियों की जिम्मेदारी बन चुकी है। शेख हसीना, जिनके खिलाफ में 33 मामले दर्ज आक्रोशी बांग्लादेशियों के द्वारा किए गए हैं। ऐसे में भारत के लिए बाकी देशों का कैसा नजरिया रहने वाला है।
बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने भारत से अपील करते हुए कहा कि शेख हसीना को भारत से छोड़ दिया जाए और वो खुद आकर इन सभी को संभालें। बांग्लादेश में उन्हें वापिस लौटा दिया जाए और उनके खिलाफ जितने मामले दर्ज हैं, उसकी सजा हसीना को मिलनी चाहिए। बता दें कि अभी तक भारत की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन भारत का अगला कदम क्या होगा, ये दुनिया के लिए दिलचस्प होने वाला है।