प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद

राष्ट्रीय

News by Neha   06 Jan, 2025 11:35 AM

HMPV virus in India: पूरी दुनिया में कहर मचाने वाली कोरोना महामारी के बाद चीन में HMPV नाम के वायरस ने कहर बरपाया है। भारत में भी इस वायरस का पहला मामला सामने आया है। बेंगलुरु के एक अस्पताल में महज 8 महीने की बच्ची में HMPV वायरस की पुष्टि हुई है। इस वायरस का पता एक निजी अस्पताल की लैब में चला। मालूम हो कि HMPV ज्यादातर बच्चों में फैलता है। वायरस का स्ट्रेन अभी पता नहीं चल पाया है।

चीन में बेड की कमी

चीन में 5 साल बाद आए ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस रेस्पिरेटरी डिजीज को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बीमारी ने चीन में इस तरह कहर बरपाया है कि अस्पताल में बेड तक नहीं मिल रहे हैं। इस वायरस से निपटने के लिए चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कुछ प्रोटोकॉल लागू किए हैं लेकिन कोई इमरजेंसी घोषित नहीं की है। हालांकि, दुनिया इससे डरी हुई है क्योंकि कोविड की शुरुआत में भी चीन ने ऐसी ही ढिलाई दिखाई थी।

एचएमपीवी वायरस के लक्षण

इस वायरस से सबसे ज़्यादा बच्चे और बुज़ुर्ग प्रभावित हो सकते हैं।

इससे श्वसन और फेफड़ों की नली में संक्रमण होता है, जिससे खांसी और सांस लेने में दिक्कत होती है।

इसके अलावा गले में खराश, सिरदर्द, खांसी, बुखार, ठंड लगना और थकान भी होती है।

इन बातों का ध्यान रखना चाहिए

किसी भी संक्रमित व्यक्ति से दूर रहना या मास्क का इस्तेमाल करना बेहतर है।

अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएँ। छींकते या खांसते समय अपने मुंह को ढकें।

दूसरों से दूर अपनी कोहनी को ढककर खांसें और सबसे ज़रूरी बात, छींकने या खांसने के बाद अपने हाथों को सैनिटाइज़ करें।

284 views      45 Likes      0 Dislikes      0 Comments