Share this link via
Or copy link
Mohammad Yunus on Hindus: बांग्लादेशी हिंसा में यदि कोई सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है तो वो हैं बांग्लादेशी हिंदू। शुक्रवार को पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस से बातचीत की और हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। इस संवाद को एक दिन भी नहीं हुआ था कि मोहम्मद यूनुस ने सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा, हिंदुओं के साथ हो रही बदसलूकी को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। जबकि सोशल मीडिया पर आप लगातार ऐसे वीडियो देख सकते हैं जिसमें हिंदुओं के घरों में घुसकर मारा जा रहा है, औरतों के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है। साथ ही सांसद और अभिनेत्री रोकेया प्राची पर भी हमला हुआ। इस बीच अंतरिम सरकार के नए मुखिया ने ऐसा बयान दिया है।
अभिनेत्री रोकेया प्राची पर बांग्लादेश में हमला हुआ है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्राची बुधवार शाम बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को बरी किए जाने पर मोमबत्तियां जलाकर विरोध जताने जा रही थीं। वह धनमंडी-32 स्थित बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के पुराने आवास पर छात्र आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की जांच की मांग कर रही थीं, तभी 30 से 40 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें नीचे गिराने की कोशिश की।
अभिनेत्री प्राची ने कहा कि हमलावर बीएनपी कार्यकर्ता थे। वहां मौजूद अन्य महिलाओं पर भी हिंसा की गई, उनके कपड़े उतार दिए गए। प्राची ने कहा कि देश के हालात को देखते हुए उन्हें नहीं पता कि वह कल जिंदा रहेंगी या नहीं। उन्हें इस नई मिली आजादी में कुछ भी ठीक नहीं लगता। रोकेया प्राची अवामी लीग की सदस्य हैं। उन्हें अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। आज जो कुछ भी हो रहा है, वह बांग्लादेश के स्मारकों को नष्ट करने का प्रयास है। मैं अब बंदूक की नोक पर भी किसी बात पर समझौता नहीं कर सकती।