Share this link via
Or copy link
Himani Murder Case: रोहतक में हिमानी नरवाल मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी सचिन हिमानी की लाश को सूटकेस में भरकर ले जाता दिख रहा है। पुलिस ने सोमवार (3 मार्च) को सचिन को जिला कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने सात दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ तीन दिन का समय दिया। हिमानी का शव 1 मार्च को रोहतक जिले के सांपला बस अड्डे के पास एक सूटकेस में मिला। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है।
'ब्लैकमेल करती थी हिमानी'
आरोपी झज्जर जिले का रहने वाला है और मोबाइल फोन की दुकान चलाता है। हिमानी रोहतक के विजय नगर में अकेली रहती थी। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आए थे और सचिन हिमानी के घर भी आता-जाता था। आपको बता दें सचिन शादीशुदा और दो बच्चों का बाप है। सचिन और हिमानी एक साल से रिश्ते में थे। सचिन का कहना है कि हिमानी दोनों के संबंध का वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रही थी। सचिन ने उसे 3 लाख रुपए भी दिए, लेकिन वो नहीं मानी।
चार्जर से घोंटा गला
पुलिस के अनुसार, 27 फरवरी को सचिन हिमानी के घर आया, जहां दोनों के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि सचिन ने गुस्से में आकर मोबाइल चार्जर के तार से हिमानी का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अब इस केस में आगे की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।