महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

राष्ट्रीय

News by Shubham   08 Sep, 2023 05:50 AM

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में कुदरत के कहर से लगभग हर साल वहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश के आईआईटी मंडी के निदेशक  प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा का एक बयान लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा सोशल मीडिया पर बच्चों को मांस न खाने के बारे में नसीहत दे रहे हैं। बता दें कि, निदेशक लक्ष्मीधर वीडियों में ये कहते हुए नजर आ रहे है कि, हिमाचल में आ रहे त्रासदी का कारण मनुष्य के मांस खाने और जानवरों से लगातार हो रहे क्रूरता है। 

बच्चों को मांस ना खाने पर कही ये बातें

वायरल वीडियो साफ तौर पर देखा जा सकता है कि,  निदेशक बोल रहे हैं यदि मनुष्य को अच्छा इंसान बनना है तो उसे मांस नहीं खाना चाहिए। इसके साथ हीं इस वीडियो में लक्ष्मीधर बेहरा बच्चों को मांस न खाने का संकल्प भी दिला रहे हैं। वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने कहा कि, अगर जानवरों को काटना बंद नहीं किया तो हिमाचल प्रदेश का भारी पतन हो जाएगा। आप निर्दोष जानवरों को काट रहे हैं। बेहरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बार-बार भूस्खलन, बादल फटना और कई अन्य चीजें हो रही हैं।

सोशल मीडिया विरोध में उतरे ये लोग

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, हिमाचल प्रदेश के आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा के इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। जिसमें उद्यमी और आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र संदीप मनुधाने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "पतन पूरा हो गया है। ये अंधविश्वासी मूर्ख 70 वर्षों में जो कुछ भी बनाया गया था उसे नष्ट कर देंगे। जिसके बाद बायोफिजिक्स के प्रोफेसर गौतम मेनन ने कहा, मौजूदा व्यवस्था में आईआईटी मंडी के निदेशक की तरह के विचार यहां प्रदर्शित होना एक विशेषता है, कोई बग नहीं। यह बेहद दुखद है।

166 views      3 Likes      0 Dislikes      0 Comments