Share this link via
Or copy link

Haryana Elections 2024: एग्जिट पोल और चुनावी पंडितों की सभी भविष्यवाणियों को खारिज करते हुए बीजेपी ने हरियाणा में बाजी मार ली है। अब तक के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए हरियाणा में लगातार तीसरी बार कमल खिलने वाला है। बहुमत से ज्यादा सीटें हासिल कर बीजेपी प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिल रही थी, लेकिन कुछ ही पलों में आंकड़े पूरी तरह बदल गए और भाजपा में जश्न का माहौल छा गया।
रिपोर्ट लिखे जाने तक हरियाणा की 90 में से 48 सीटों यानी की बहुमत (46) से ज्यादा पर बीजेपी को जीत मिली है। वहीं कांग्रेस केवल 37 का आंकड़ा ही छू पाई है। किंगमेकर की भूमिका में रही जेजीपी का खाता भी नही खुला। हरियाणा में पहली बार अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरी आम आदमी पार्टी भी शून्य पर ही है। इनेलो को 2 सीटें मिली हैं। वहीं 5 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं।
कुछ घंटों पहले तक हरियाणा में कांग्रेस की बयार चल रही थी। पोल पंडितों ने भी साफ कहा था प्रदेश में बीजेपी की जीत की गुंजाइश कम है। किसान आंदोलन और विनेश के सहानुभूति वाले फैक्टर को बीजेपी के खिलाफ असरदार माना जा रहा था, मगर नतीजों ने सबको चौंका दिया है। बीजेपी पहले से बेहतर प्रदर्शन करते हुए बहुमत से ज्यादा सीटें लाकर एक बार सत्ता में आने वाली है।