महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   08 Jul, 2023 21:01 PM

Harshvardhan Rane dating divorced TV actress:फिल्म सनम तेरी कसम और हसीन दिलरुबा फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. कुछ समय तलाकशुदा एक्ट्रेस संजीदा शेख के साथ उनकी तसवीरें वायरल हुई थी, जिसमें दोनों साथ में वेकेशन मनाते दिखे थे. जिसके बाद से उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगी थी. अब एक्टर ने संजीदा को डेट करने पर चुप्पी तोड़ी है और बड़ी बात कह दी है.

संजीदा शेख को डेट कर रहे हर्षवर्धन राणे!

हर्षवर्धन राणे अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने से बचते है. एक्टर ने संजीदा शेख संग डेटिंग पर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने न्यूज 18 से बातचीत में अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर कमेंट करने से परहेज किया. उन्होंने कहा, “इससे मुझे कोई परेशानी नहीं है क्योंकि लिखना पत्रकारों का काम है. मैं उन्हें इंसानों के रूप में देखता हूं जो नौकरी करने की कोशिश कर रहे हैं, ठीक उसी तरह जैसे मेरा काम फिल्मों में होना है. वो मेरे बारे में कुछ भी लिख सकते हैं. मैं अब भी जब उन्हें देखूंगा तो उन्हें गले लगा लूंगा.”

संजीदा शेख नजर आएंगी वेब सीरीज हीरामंडी में

संजीदा शेख ने पहले एक्टर आमिर अली से शादी की थी. हालांकि दोनों काफी समय तक अलग रहें, लेकिन 2022 में उनका आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया. उनकी एक बेटी आयरा अली भी है. एक्ट्रेस इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में है, जो जल्द रिलीज होगी. इसमें संजीदा ने सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल जैसे कलाकारों के साथ काम किया है.

हर्षवर्द्धन राणे की फिल्में

वहीं, हर्षवर्द्धन राणे की बात करें तो संजीदा शेख से पहले एक्टर मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस किम शर्मा को डेट कर रहे थे. हालांकि साल 2019 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. वहीं, फिल्मों की बात करें तो कुन फाया कुन, मिरांडा ब्रदर्स, डांगे और एफ9 में नजर आएंगे. इसके अलावा वो सनम तेरी कसम के सीक्वल में भी दिखेंगे

199 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments