महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   26 Jul, 2023 00:36 AM

90 के दशक में गोविंदा, सुनील शेट्टी और सैफ अली खान के साथ फिल्मों में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस रागेश्वरी लूंबा (Raageshwari Loomba) अब ग्लैमर की दुनिया से दूर रहती हैं. गोविंदा के साथ फिल्म हिट फिल्म आंखें करने वाली रागेश्वरी को अपने करियर के पीक पर ही पेरालिसिस अटैक आ गया था. जिसके बाद उन्हें इंडस्ट्री से अलविदा कहना पड़ा था. अब रागेश्वरी अमेरिका में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं.

मुंबई. गोविंदा स्टारर फिल्म आंखें साल 1993 रिलीज हुई. इस फिल्म में बतौर हीरोइन डेब्यू करने वाली रागेश्वरी लूंबा की किस्मत पहली फिल्म से ही चमक गई. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई और रागेश्वरी सिंगिंग के बाद एक्टिंग में भी स्टार बन गईं. 90 के दशक में झर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली रागेश्वरी एक्टिंग से पहले ही मॉडलिंग और सिंगिंग की दुनिया में काफी नाम कमा चुकीं थीं.

इसके बाद एक्टिंग में भी रागेश्वरी ने कमाल कर दिया और अपने क्यूट लुक से लोगों को खूब दीवाना बनाया. कुछ सालों तक शौहरतर बटोरने वाली रागेश्वरी ने सुनील शेट्टी और सैफअली खान के साथ भी फिल्में कर खूब वाहवाही बटोरी. लेकिन किस्मत ने रागेश्वरी की ऐसी बाजी पलटी कि एक झटके में उनका पूरा संसार बदल गया. रागेश्वरी को पैरालिसिस अटैक आया और उनकी पूरी बॉडी सुन्न पड़ गई. सालों बाद रागेश्वरी के लिए अब ये सारे किस्से जीवन का अतीत बन गए हैं. रागेश्वरी इन दिनों अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में रहती हैं और काफी खुश हैं.

अचानक बीमारी से टूट गए सपने
रागेश्वरी ने महज 22 साल में अपना पहला म्यूजिक एल्बम ‘दुल्हनिया’ रिलीज किया था. ये एल्बम काफी सुपरहिट रहा था. इसके बाद साल 1992 में रागेश्वरी ने आंखें फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की भी शुरुआत रही. साथ ही इस फिल्म के हिट होने के बाद रागेश्वरी का करियर भी चल निकला. इसके बाद रागेश्वरी ने बॉलीवुड में कई फिल्में कीं और अचानक उन्हें पेरालिसिस अटैक आ गया. जिस कारण रागेश्वरी को करीब 4 सालों तक बिस्तर पर रहना पड़ा. इस अटैक के बाद रागेश्वरी ने एक्टिंग से दूरी बना ली.

इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं रागेश्वरी
रागेश्वरी ने साल 2012 में भारतीय मूल के सुधांशु स्वरूप से शादी की थी. सुधांशु लंदन में रहते हैं और पेशे से वकील हैं. रागेश्वरी की एक बेटी भी है. रागेश्वरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें, वीडियो शेयर करती रहती हैं. रागेश्वरी को इंस्टाग्राम पर 1 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. रागेश्वरी बॉलीवुड सितारों के भी टच में रहती हैं. कुछ दिनों पहले रागेश्वरी ने फराह खान से भी मुलाकात की थी. इसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की थीं.

227 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments