Share this link via
Or copy link
Isreal Palestine War: इजरायल के राफाह पर हमले के बाद अब हमास ने बड़ा हमला किया है। हमास ने इजरायल के तेल अवीव की तरफ दो M90 मिसाइलें दागी जिसके बाद विस्फोट हुआ। अपको बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी अल कस्साम ब्रिगेड ने ली है। इजराइल हमास युद्ध में तेल अवीव पर किया गया हमला पिछले कई महीनों में सबसे बड़ा है।
हमला होते ही इजराइल ने अपने सभी सैनिकों को वापस बुला लिया है। जो सैनिक छुट्टी पर गए थे उन सभी को तुरंत वापस आने के आदेश दिए गए है। इसी के साथ इजरायल ने ईरान के करीब अजरबैजान और जॉर्जिया के पास तैनात सैनिकों को भी वापस बुला लिया है। ईरान बदला लेने के लिए कभी भी हमला कर सकता है।
इस बीच, मिडल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच व्हाइट हाउस ने भी इजरायल को आगाह किया है। अमेरिका ने कहा ईरान इसराइल पर किसी भी वक्त हमला कर सकता है। इजरायली सेना ने कहा है कि वह पूरी तरह से अलर्ट पर है।