Share this link via
Or copy link
Gyanvapi Case: वाराणसी के ज्ञानवापी का सर्वे आज सुबह 7 बजे से शुरू होगा। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने को छोड़कर शेष अन्य स्थानों का वैज्ञाानिक सर्वे आज सुबद 7बजे से शुरू होना है। जिसके लिए दिल्ली, पटना और आगरा से एएसआई की 30 सदस्यीय टीम रविवार रात बनारस पहुंच गई है। जिसकी पुष्टि जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने भी की है।
बता दें कि, 30 सदस्यों की टीम पहुचने के बाद हिंदू पक्ष ने सर्वे में सहयोग की बात करते हुए पूर्म रूप से टीम का सहयोग करने का दावा किया है। तो वहीं, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने जिला जज के आदेश के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हवाला देकर सर्वे की तिथि आगे बढ़ाने की मांग रखते हुए कहा कि, सोमवार को सर्वे में शामिल नहीं होंगे और उसका बहिष्कार करेंगे। उधर, ज्ञानवापी परिसर के सर्वे को लेकर जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
देर रात तक हुई बैठक
मिली जानकरी के अनुसार बता दें कि, एएसआई के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. आलोक त्रिपाठी ने रविवार को पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस राजलिंगम से मुलाकात करके सर्वे से जुड़े दोनों पक्षकारों की बैठक बुलाने का अनुरोध किया। जिसके बाद एएसआई के कहने पर पुलिस आयुक्त और डीएम ने रविवार की देर रात अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी और हिंदू पक्ष के साथ अलग-अलग बैठक की।