Share this link via
Or copy link
Maharashtra Assembly Election 2024 के चुनाव प्रचार के लिए जलगांव में एक्टर गोविंदा भी गए हुए थे, जहां अचानक एक्टर की तबीयत बीगड़ गई। आनन-फानन में रोड शो को बीच में छोड़कर मुंबई के लिए रवाना हो गए।
Govinda Health Update: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर गोविंदा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए गए गोविंदा की तबीयत बिगड़ गई। एक्टर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में रोड शो के लिए गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रचार के दौरान गोविंदा के सीने में दर्द उठा जिसके बाद जैसे - तैसे भीड़ को किनारा कर और रोड शो को अधूरा छोड़कर उनको मुंबई वापस लौटना पड़ा।
चुनाव प्रचार में पीएम के लिए मांगे वोट
जलगांव रोड शो के दौरान एक्टर गोविंदा ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े रहने और सत्तारूढ़ के पक्ष में वोट देने के लिए जनता से अपील की। कांग्रेस से लोकसभा सांसद रह चुके गोविंदा इस साल के शुरुआत में ही शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हो गए थे। उनके मुंबई स्थित आवास पर उन्हें गलती से बंदूक से पैर पर गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। एक्टर को पैर पर गोली लगने से फैंस परेशान हो गए थे और चारों-तरफ दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया था। गोविंदा को अस्पताल से बाहर व्हिल चेयत पर आते देख फैंस को राहत की सांस मिली। डिस्चार्ज होते ही गोविंदा ने मीडिया से बात की और हादसे का बारे में बताया और फैंस को 'थैंक्यू' कहा।
गोविंदा का फिल्म और राजनीतिक रिश्ता
गोविंदा अपने फिल्म-स्टार स्टेटस के चलते जनता के बीत बहुत नाम पा जाते है और संसद में भी उनकी अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी होती है। संसद सदस्य के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान जब लोकसभा सत्र चल रहा था, तो गोविंदा अमूमन अनुपस्थित रहते थे। और निष्क्रियता के लिए अनकी कड़ी अलोचना की जाती थी।