महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   05 Jul, 2023 20:09 PM

Globegust, ग्लोबगस्ट,Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Actress Rift: 'गुम है किसी के प्यार में' मे पाखी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा और सई का रोल निभाने वाली आयशा सिंह के बीच मनमुटाव चल रहा है. दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. ऐश्वर्या ने हाल में शो भी छोड़ दिया है और वह 'खतरों के खिलाड़ी 13' (Khatron Ke khiladi 13) में पार्टिसिपेट कर रही हैं.

HKKPM Actresss Ayesha Singh Aishwarya Sharma Rift: ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी आरपी की लिस्ट में लगातार बना हुआ है. आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा शो में लीड रोल निभाते हुए आ रही हैं. दोनों शो की मुख्य एक्ट्रेस होते हुए भी, एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर नहीं करती हैं. ऐश्वर्या इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 13 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने ‘गुम है किसी के प्यार में’ छोड़ दिया है. शो छोड़ने के बाद आयशा और ऐश्वर्या के बीच और मनमुटाव बढ़ गया है. दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के एक करीबी सूत्र ने कहा, “आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा कभी भी सबसे अच्छे दोस्त नहीं थे. वे सिर्फ साथ काम करते थे, और शुरुआत में, वे रील बनाने और शो को प्रमोट करने के लिए एक साथ आते थे, पिछले एक साल से दोनों के बीच मतभेद हैं, जिनकी वजह से दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं हैं.”

इसके अलावा, सूत्र ने ये भी कहा कि ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) को शो में उनके नेगेटिव किरदार के लिए खूब ट्रोल भी किया जाता था. इसे लेकर दोनों एक्ट्रेस के बीच और भी मतभेद पैदा हुए. दोनों की बहसें भी हुई. हालांकि, सेट पर कभी भी कोई झगड़ा या बहस नहीं हुई. दोनों प्रोफेशन के नियमों को बनाए रखा. शो में आयशा (Ayesha Singh) सई का किरदार निभा रही हैं, जबकि ऐश्वर्या पाखी के रोल में थीं.

आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा ने दिया ये जवाब
जब ईटाइम्स ने दोनों एक्ट्रेस से उनकी कथित अनबन के बारे में जानने के लिए कॉन्टैक्ट किया तो आयशा सिंह इस पर कमेंट करने से मान कर दिया. उन्होंने कहा, “मैं इस बारे में कभी बात नहीं करूंगी. मैं सिर्फ शो की शूटिंग पर फोकस कर रही हूं.” वहीं ऐश्वर्या शर्मा ने कहा, ”मैं जवाबदेह नहीं हूं, आप इसके बारे में किसी और से पूछ सकते हैं.”

215 views      1 Likes      0 Dislikes      0 Comments