Share this link via
Or copy link
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Maha Twist: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों ढेर सारा ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है। सीरियल में जल्द ही लीप आने वाला है, लेकिन इससे पहले मेकर्स ने शो में जबरदस्त बवाल करवाया हुआ है। सीरियल में देखने के लिए मिल रहा है कि भंवर पाटिल ने सभी को बंधक बनाया हुआ है और वह सवि से शादी करने के लिए मरा जा रहा है। इस सीरियल में काफी दिनों से कहानी इसी ड्रामे के आसपास घूम रही है और अब कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में सई और विराट की एक बार फिर से एंट्री होगी। शो में सई और विराट की मौत दिखाई गई है और अब मेकर्स उन्हें शो में वापिस कैसे लेकर आएंगे? ये हम आपको बताते हैं।
कैसे होगी सई और विराट की एंट्री?
दरअसल, गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के एपिसोड में इन दिनों रोज नया बदला देखने के लिए मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में लीप से पहले सवि और ईशान की शादी होगी, लेकिन मंडप में ही कुछ दुर्घटना हो जाएगी। इसी बीच इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें शो के नए ट्विस्ट का खुलासा किया गया है। दावा है कि सई के रूप में आयशा सिंह और विराट के किरदार में नील भट्ट एक बार फिर शो में नजर आएंगे। दोनों का शो में लीप से पहले स्पेशल अपीरियंस होगा। दावा किया गया है कि शो में सवि बेहोश हो जाती है और तब सपने में उसकी मुलाकात अपने मां पापा यानी सई और विराट से होती है। इस सीन के लिए ही आयशा और नील शो में वापसी करेंगे। सोशल मीडिया की इस रिपोर्ट्स से फैंस खुश हैं। अब हर कोई टीवी की इस पॉपुलर जोड़ी को एक बार फिर साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए देख सकता है।