Share this link via
Or copy link
GHKKPM 20 April Spoiler Alert: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में बीते दिनों कॉलेज में रामनवमी के अवसर पर टीचर्स ने रामायण प्ले किया था। इसमें ईशान ने श्रीराम और रीवा ने माता सीता का किरदार निभाया था। वहीं, चिन्मय रावण बना था। वहीं, प्ले के दौरान भी सवि को लेकर काफी तमाशा हुआ। बीते एपिसोड में दिखाया गया है कि जैसे ही अक्का साहेब को पता चलता है कि चिन्मय के घर आने के पीछे शिखा का हाथ है। वो गुस्से में आग बबूला हो जाती हैं और उस पर हाथ उठाने की कोशिश करती है। तभी सवि उन्हें रोक देती है और कहती है कि शिखा को ऐसा करने के लिए उसने कहा था।
सवि की बात सुनकर भड़क गया ईशान
सवि अक्का साहेब को बताती है कि उसने ही शिखा मैम को कहा था कि वो चिन्मय दादा घर आने को कहे। उसने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि वो तलाक मांग रहे थे। इसलिए मैंने कहा कि वो उन्हें इस घर में आकर एक महीने रहने को कहें। तलाक के बदले में मैंने ही उन्हें ये सलाह दी थी। ये सुनते ही अक्का साहेब, राव साहेब और यहां तक ईशान काफी भड़क जाता है। वो कहता है कि ये सलाह देने वाली तुम कौन होती हो। ये चिन्मय दादा का घर है जब उनका मन करेगा वो यहां पर आएंगे। इसमें तुम्हें किसी को सलाह देने की क्या जरूरत थी। तुमने किस हक से शिखा वैनी को ये सब करने के लिए कहा।
सवि ने अक्का साहेब को दिखाया आईना
सवि ने अक्का साहेब को बताया कि उससे शिखा मैम का दर्द देखा नहीं गया। तलाक की बात सुनकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। ऊपर से अक्का साहेब भी चिन्मय दादा को घर वापस देखने के लिए परेशान थीं। इसी वजह से मैंने उन्हें बोला कि वो चिन्मय दादा को एक महीने के लिए घर में आने को कहें। उधर ईशान को पता चला है कि चिन्मय के पास भोसले इंस्टीट्यूट के पेपर हैं। ये सुनते ही उसने राव साहेब को कहा कि उन्हें कॉलेज दे दें। इस पर वो कहते हैं कि वो इसे बर्बाद कर देगा। वो तब उन पेपर्स को लौटाएगा जब तक वो जमीन उसे ना दे दी जाए।