महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   10 Feb, 2024 02:50 AM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler : टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। सवि और ईशान की शादी ने भोंसले परिवार में हंगामा खड़ा कर दिया है। इतना ही नहीं, अब कॉलेज में भी सबको इस शादी के बारे में पता चल गया। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला की दूर्वा सवि को कॉलेज में काफी परेशान करती है, लेकिन ईशान उसकी मदद करता है और सबकी क्लास लगा देता है। अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि ईशान शुक्ला जी से पूछता है कि सवि कहां है? इस पर शुक्ला जी कहते हैं कि सवि मैडम हॉस्टल से घर जा रही है। इस पर ईशान साफ बोलता है, 'सवि किसी की मैडम नहीं है।'

सवि और ईशान को साथ देख टूटेगा रीवा का दिल
टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आगे देखने के लिए मिलेगा कि ईशान को सवि कॉलेज के मैन गेट पर मिलती है, जो अपना सामान लेकर भोंसले हाउस जा रही होती है। वह सवि की मदद करता है, तो सवि मना कर देती है। ऐसे में सवि जैसी ही कॉलेज के बाहर निकलती है, तो ईशान सवि के साथ ऑटो में बैठ जाता है और बोलता है, 'कॉलेज के बाहरर मैं तुम्हारा पति हूं।' इसके बाद दोनों एक साथ घर जाते हैं, लेकिन रास्ते में ईशान को गर्मी लगती है, तो सवि उसे अपना स्कार्फ बांधने लगती है। इस मौके पर रीवा दोनों को अपनी कार से देख लेती है। रीना दोनों को पास देख भड़क जाती है।

दूर्वा करेगी नया तमाशा
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि ऑटो में ईशान सवि को बता देता है कि राव साहिब दोनों की शादी की पब्लिक अनाउंसमेंट करने वाले हैं, लेकिन सवि इस पर ज्यादा कुछ बोलती नहीं है और वड़ा पाव खाने के लिए ऑटो से उतर जाती है। दूसरी तरफ दूर्वा घर पहुंच जाती है। इस दौरान वह काफी बुरी हालत में घर आती है और बोलती है कि उस पर सवि ने हमला कर दिया है। वह पूरे परिवार को सवि के खिलाफ भड़काती है और बोलती है, 'सवि ने कॉलेज में सबको शादी के बारे में बता दिया और जब मैंने उसे मना किया तो उसने मेरी ये हालत कर दी। उसने सबके सामने बोला है कि मैं इस कॉलेज के डायेरक्टर की पत्नी हूं। अब तुम लोगों को मेरे सामन झुककर रहना होगा। उसने रीवा भाभी के साथ गलत किया है। आज वह क्लास लेने भी नहीं आईं। रीवा वहनी से हक छीन लिया है।' ये सुनकर अक्का साहिब भड़क जाती है और सवि को सबक सिखाने का फैसला लेती है। अब वह सवि का कॉलेज बंद करने की प्लानिंग करेगी।

रीवा देगी रिजाइन
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि दूर्वा जब अपनी बात सबको बता रही होती है, तभी रीवा घर पहुंच जाती है। इस दौरान अक्का साहिब उसे आवाज देती है लेकिन वह कुछ नहीं सुनती। इससे वह समझ जाती है कि रीवा परेशान है। इस दौरान कमरे में जाकर रीवा, सवि और ईशान के बारे में सोचती है। वह यहां पर अपना रेजिग्नेशन लेटर टाइप करती है, जो भोंसले हाउस में हंगामा खड़ा करने के लिए काफी है। 

340 views      67 Likes      17 Dislikes      0 Comments