महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   08 Mar, 2024 03:04 AM

GHKKPM 7 March 2024 Written Update : टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)' में सवि और ईशान के बीच की तनातनी बढ़ती जा रही है। शो में रोज एक ऐसा ट्विस्ट आता है, जिस वजह से ईशान और सवि का झगड़ा हो जाता है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि हल्दी कुमकुम की रस्म में सवि दुनिया के सामने अपनी और ईशान की शादी का सच खोल देती है। सवि सबको बता देती है कि वह जल्द ही ईशान और उसके घर को छोड़कर चली जाएगी। ये सब बातें सुनकर रस्म में आए सभी लोग भोसले परिवार की बेइज्जती करते हैं, लेकिन दूर्वा इस बात से खुश होगी। अपकमिंग एपिसोड में दूर्वा अक्का साहिब को समझाएगी कि सवि ने ड्रामा करके सही किया है। इससे पता चल गया है कि वह यहां पर रहने वाली नहीं है। आइए आपको शो की आगे की कहानी बताते हैं। 

ईशान को अपना फैसला सुनाएगा राव साहिब
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि हल्दी कुमकुम की रस्म में हुए ड्रामे में बाद ईशान सवि से बात करता है और पूछता है कि उसने शादी का सच सबके सामने क्यों खोल दिया? इस पर सवि बोलती है, 'आप वहां पर सबको चुप करवा रहे थे लेकिन क्या कोई चुप रहिए। आप मुझे चुप करवा रहे हैं।' इस दौरान सवि और ईशान के बीच बहस हो जाती है। इसके बाद अक्का साहिब ईशान को अपने कमरे में बुलाते हैं और वह उसे अपना फैसला सुनाते हुए बोलते हैं कि सवि इस घर में हमेशा के लिए आई है। ये शादी जिस भी हालात में हुई हो, लेकिन सवि कहीं नहीं जाएगी। ये सुनकर ईशान हैरान रह जाता है। 

ईशान को संभालेगी रीवा
GHKKPM सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि ईशान राव साहिब का फैसला सवि को बता नहीं पाता। इस दौरान रीवा वहां जा जाती है और फिर ईशान रीवा को घर छोड़ने चला जाता है। इस मौके पर रीवा ईशान को सवि की साइड समझाने की कोशिश करती है। वह ईशान को बार-बार बोलती है कि सवि ने ये शादी नहीं अपनाई है, लेकिन ईशान सवि के बारे में बात नहीं करता। दूसरी तरफ ईशान की चाची सवि को समझाने का काम करती है। वह सवि को बोलती है कि तुम्हें ईशान और अपने को एक मौका देना चाहिए।

ईशान और सवि की होगी बहस
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आगे देखने के लिए मिलेगा कि ईशान रीवा को छोड़कर अपने घर आ जाता है और सवि उसका इंतजार करती है। वह ईशान से बात करने की कोशिश करती है लेकिन ईशान उसे सुना देता है। सवि ईशान को बोलती है कि वह रीवा को कंगन वापिस देना चाहती है, जो अक्का साहिब ने उसे हल्दी कुमकुम की रस्म में दिया है। ये सुनकर ईशान भड़क जाता है और बोलता है, 'जब तुमने आज तक कुछ पूछकर नहीं किया, तो अब पूछने का दिखावा क्यों कर रही हो।' शो के प्रोमो भी दिखाया गया है, जिसमें सवि, रीवा को ज्वेलरी लौटा देती है। इससे साफ है कि वह ईशान और रीवा के बीच नहीं आ सकती। 

362 views      30 Likes      15 Dislikes      0 Comments