Share this link via
Or copy link
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leaked Video: सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में रजत और सवि की कहानी एक बार फिर से उलझ चुकी है। परिवार को लग रहा था कि शादी के बाद सवि और रजत के बीच सब कुछ ठीक हो जाएगा। हालांकि अर्श ने बीच में आकर रजत का दिमाग खराब कर दिया है। इन दिनों रजत अपनी ही बेटी से नफरत कर रहा है। रजत को समझ नहीं आ रहा है कि वो परिवार कैसे बताए कि सई उसकी औलाद नहीं है। वहीं आशिका ने सवि को फंसाने की तैयारी कर रखी है। सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में आशिका रजत को धोखे से शराब पिलाएगी। जिसके बाद आशिका सवि को ये बताने की कोशिश करेगी कि रजत उसके साथ गलत काम करने की कोशिश कर रहा है।
शो में आने वाला है ये ट्वीस्ट
आशिका पर सवि आंख बंद करके भरोसा कर लेगी। इसी बीच सीरियल गुम है किसी के प्यार में ने एक बार फिर से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचना शुरू कर दिया है। मानें तो सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जल्द ही सवि गणेश चतुर्थी का जश्न मनाने वाली है। इस बात का सबूत सीरियल गुम है किसी के प्यार में के सेट का एक वीडियो है। इस वीडियो में सीरियल गुम है किसी के प्यार में के सेट पर गणेश पूजा होती दिख रही है। वीडियो में सवि अपनी सहेली के साथ बप्पा को थामे नजर आ रही है।