महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   26 Jan, 2024 00:03 AM

ghkkpm Spoiler Alert : स्टार प्लस की मोस्ट पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है,लेकिन इन सब के बावजूद ईशान और सवी की जोड़ी दर्शकों को खूब भा रही है। हालांकि हम सभी ने पिछले प्रोमो में देखा था कि कैसे घर वालों के सामने ईशान और सवी की शादी का सच आ जाता है हालांकि कोई यकिन नहीं करता है ,लेकिन इस सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया जाएगा कि कैसे सवी को जख्मी हालत में लेकर भोसले हाउस में गृहप्रवेश कराने लेकर जाएगा और फिर होगा कुछ ऐसा जिसके बारे में ईशान और रीवा ने कभी सोचा नहीं होगा।

भोसेल हाउस में होगी सवी-ईशान की एंट्री
गुम है किसी के प्यार में के सीरियल के आने वाले प्रोमो में आप सभी को देखने को मिलेगा कि कैसे शादी के बाद पहली बार ईशान सवी को भोसले हाउस में जख्मी हालत में एंट्री कराने लेकर जाएगा। दूसरी तरफ रीवा को शांत कराने के लिए अक्का साबेह बहुत बड़ा वादा कर देगी। दरअसल ईशान को जान से मारने की कोई कोशिश करेगा और उसकी जान बचाने के लिए सवी ईशान के सामने आ जाएगी और उसे गोली लग जाएगी। जिसके बाद वो ईशान सवी को भोसले हाउस में जख्मी हालत में गृहप्रवेश कराएगा।

सुरेखा करेगी रिवा से वादा
इस सीरियल के आगे प्रोमो में दिखाया जाएगा कि कैसे एक तरफ ईशान सवी को लेकर भोसले हाउस जाएगा। दूसरी तरफ अक्का साबेह रीवा के कहेगी, ईशान ने भले ही सवी से शादी कर ली है पर सवी भोसले खानदान की बहु कभी नहीं बन सकती है। आगे सुरेखान कहेगी, भोसले खानदान की बहू सिर्फ अ सिर्फ तू है रीवा । अक्का साहेब की ये बाते सुन रीवा काफी हैरान हो जाएगी और उसे कुछ नहीं समझ में आएगा कि वो क्या करे, लेकिन अब आने वाले एपिसोड में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि अब रीवा क्या करने वाली है और ईशान कौन सा फैसला करने वाला है।

392 views      61 Likes      28 Dislikes      0 Comments