Share this link via
Or copy link
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin's Bhavika Sharma aka Savi shares insight: स्टार प्लस का जानामाना टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' लगातार लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। आपको बता दें इस शो को राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शैका परवीन ने प्रोड्यूस किया है। राजेश राम सिंह की टीम इन दिनों सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी पर खास काम कर रहे हैं। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा मुख्य किरदार के तौर पर नजर आ रहे हैं। हितेश भारद्वाज रजत ठक्कर और भाविका शर्मा सवी सबाक दिल जीत रहे हैं। इन दिनों सवि और रजत की शादी का ट्रैक देखने को मिल रहा है। शादी होते ही मेकर्स ने सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का एक शानदार प्रोमो शेयर किया है।
आने वाला है ये ट्विस्ट
भाविका शर्मा ने बता दिया है कि आने वाले दिनों में सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में क्या होगा। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के बारे में बात करते हुए भाविका शर्मा ने कहा, आखिरकार वो पल आ चुका है जब सवि और रजत की शादी हो गई। शादी का रास्ता इतना आसान नहीं होगा। शादी के बाद अब उन्हें अपनी जिंदगी में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।