Share this link via
Or copy link
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Maha Twist: टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीरियल में शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा की जोड़ी नजर आ रही है, जो ईशान और सवि के रोल में छाए हुए हैं। ये सीरियल लंबे समय से टीआरपी की लिस्ट में दूसरे या तीसरे नंबर पर बना हुआ है, लेकिन बीते कुछ दिनों से रेटिंग में थोड़ी गिरावट आ रही है। ऐसे में सीरियल में लीप का सहारा लिया जाने वाला है। इस शो में 10 से 12 साल का लीप आ सकता है और इसी वजह शो से लीड एक्टर का पत्ता कट सकता है। दावा है कि सीरियल को शक्ति अरोड़ा छोड़ने वाले हैं और अब मेकर्स ने उनके जाने का रास्ता भी निकाल लिया है।
ईशान की हो जाएगी मौत
टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। दावा है कि शक्ति अरोड़ा शो को छोड़ने के लिए तैयार हैं। कहा जा रहा था कि मेकर्स शक्ति अरोड़ा की जगह दूसरे एक्टर की एंट्री करवा सकते हैं, जो ईशान के रोल में नजर आएंगे। इस दौरान हर्षद चोपड़ा का नाम भी सामने आया था, लेकिन अब नई रिपोर्ट ने सबको हैरान कर दिया है। दावा है कि सीरियल में मेकर्स ने शक्ति अरोड़ा के कैरेक्टर ईशान को खत्म करने की प्लानिंग कर ली है। ईशान को रोल को लीव के साथ ही खत्म कर दिया जाएगा और इसके लिए ईशान की मौत दिखाई जाएगी। इसके बाद मेकर्स शो में नई एंट्री करवाएंगे, जो भाविका शर्मा के अपोजिट होगी। ऐसे में शो में जल्द ही नई लव स्टोरी नजर आएगी, जिसका असर सीरियल की टीआरपी पर जरूर देखने के लिए मिलेगा।