महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   21 Jun, 2024 04:06 AM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Promo Out: टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में जल्द ही 7 साल का लीप आने वाला है, जिससे कहानी पूरी तरह बदल जाएगी। इस सीरियल से शक्ति अरोड़ा की छुट्टी हो गई है और भाविका शर्मा के साथ स्क्रीन पर हितेश भारद्वाज नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर मेकर्स ने इस शो का नया पोस्टर शेयर कर दिया था, जिसमें भाविका के साथ हितेश भारद्वाज दिखे और दोनों के बीच एक छोटी सी बच्ची दिखी। इस पोस्टर से साफ है कि सीरियल में दोनों की लव स्टोरी देखने के लिए मिलेगी। वहीं, अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी कर दिया है, जिसमें लीप के बाद की कहानी बताई गई है। 


गुम है किसी के प्यार में का नया प्रोमो हुआ आउट
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी पूरी तरह पलटने वाली है और अब मेकर्स ने फैंस को आगे की कहानी का छोटा सा टीजर दिखाया है। सोशल मीडिया पर सीरियल का नया प्रोमो आया है। इस प्रोमो में सवि एक स्कूल टीजर की भूमिका में दिखाई दे रही है। देखा जा सकता है कि सवि स्कूल में एक बच्ची का ध्यान रखती है, जिसे लेने उसके पापा लेट आते हैं, ये कोई और नहीं हितेश भारद्वाज होते हैं, जो भाविका शर्मा के अपोजिट नजर आएंगे। वीडियो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि सवि छोटी बच्ची के पिता को बोलती है कि अपनी बेटी को लेना अपने पहले सबसे पहला काम होना चाहिए था। इस पर सवि को जवाब मिलता है कि मेरी बेटी टीचर हो मां बनने की कोशिश मत करो। ये सुनकर सवि चुप रह जाती है। बता दें कि शो में सवि का लुक पूरी तरह बदल जाएगा। वह अब काफी वह काफी ज्यादा सीरियस और शांत नजर आएंगी।

373 views      62 Likes      19 Dislikes      0 Comments