Share this link via
Or copy link
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Spoiler 2 August 2024: सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी समय के साथ दिलचस्प होती चली जा रही है। सवि को समझ नहीं आ रहा है कि वो सई के इतने करीब कैसे आ गई है। वहीं रजत और उसके परिवार को सवि फूटी आंख नहीं सुहा रही है। सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में अब तक आपने देखा, रजत सई की कस्टडी हासिल करने की कोशिश करता है। इसी बीच सवि कोर्ट में आकर रायता फैला देती है। कोर्ट में सवि साबित कर देती है कि सई उसके बिना नहीं रह सकती। ऐसे में जज सवि को सई की कस्टडी दे देदी है। ये फैसला आते ही आशिका और रजत को सदमा लग जाता है।
सवि की लाइफ में आएगा नया तूफान
सवि की ये हरकत रजत के परिवार के लिए आफत बनने वाली है। जिसकी वजह से सवि की जिंदगी में एक नया भूचाल आ जाएगा। सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जल्द ही आप देखें, रजत जज को समझाने की कोशिश करेगा कि सवि ने सई को बहलाया फुसलाया है। जज रजत की बात मानने से इनकार कर देगी। वहीं आशिका सई और सवि दोनों को अपनी तरफ करने का प्लान बनाएगी।