Share this link via
Or copy link
Teej celebrations in Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का जानामाना शो गुम है किसी के प्यार में इस समय लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है। सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। इस समय सवि और रजत कोर्ट में सई की कस्टडी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी बीच गुम है किसी के प्यार में में एक नया ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में सवि जल्द ही तीज का त्योहार मनाने वाली है। ये व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करने के लिए रखती हैं। तीज के खास मौके पर सावी और रजत फैंस को मनोरंजन करने वाले हैं।
अपकमिंग एपिसोड में फैंस को मिलेगा ये ट्वीस्ट
भाविका शर्मा उर्फ सावी और हितेश भारद्वाज इस दौरान बॉलीवुड के कई गानों पर थिरकने वाले हैं। इस बात का खुलासा खुद भाविका शर्मा ने किया है। तीज का जिक्र करते हुए भाविक शर्मा ने बताया, हर फेस्टिवल अपने साथ जश्न लेकर आता है। तीज भी अपने साथ ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आने वाली है। तीज के मौके पर हम सभी फैंस के साथ तीज का जश्न मनाएंगे। हितेश भारद्वाज मैं और हमारी टीम के लोग मिलकर डांस करने वाले हैं। मैं सतरेंग, लाल पीली अंखियां और स्लो मोशन में गाने प्रस्तुत करूंगी। हितेश भारद्वाज के साथ मंच साझा करना मेरे लिए एक शानदार अनुभव था। मैं सभी दर्शकों को बताना चाहती हूं कि इस बार तीज सबके लिए खास होने वाली है।