Share this link via
Or copy link
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Take A 12 Year Leap: टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में टीआरपी में धमाल मचा रहा है। ये शो जब से टेलीकास्ट हुआ है, तब से ही दूसरे या फिर तीसरे नंबर पर बना हुआ है। शो की पहली जनरेशन में विराट, सई और पत्रलेखा की कहानी दिखाई गई और अब जनरेशन लीप के बाद कहानी सवि और ईशान पर आ गई है। सीरियल में सवि का रोल भाविका शर्मा निभा रही हैं और ईशान के किरदार में शक्ति अरोड़ा नजर आ रहे हैं। फैंस को दोनों की जोड़ी और कहानी काफी पसंद आ रही है, लेकिन मेकर्स सीरियल में नए ट्विस्ट का तड़का लगाने की प्लानिंग में है। शो में एक बार फिर लीप आ सकता है, जिससे कहानी पूरी तरह पलट जाएगी।
गुम है किसी के प्यार में आएगा 15 साल का लीप
दरअसल, 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में कुछ समय पहले ही 15 साल का लीप आया था, जिसके बाद कहानी सवि और ईशान पर आई थी। वहीं, अब मेकर्स सीरियल में 12 साल का लीप लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की रेटिंग काफी ज्यादा गिर रही है। बीते दो हफ्तों से झनक इस शो से आगे निकलते हुए दूसरे नंबर पर आ गया है। इसी वजह से मेकर्स शो की रेटिंग को बढ़ाने के लिए नई प्लानिंग कर रहे हैं। दावा है कि इस सीरियल में 10 से 12 साल का लीप जरूर आएगा। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि शो की कास्ट काफी हद तक बदल सकती है। ऐसे में अब फैंस की नजर भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा पर है।