Share this link via
Or copy link
Ghaziabad Update: गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शराब के नशे में पत्नी और बेटी से विवाद करने पर हाथ-पैर में चोट लगने पर हेड कांस्टेबल रामवीर की मौत हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को पत्नी को राजीव कॉलोनी कट से गिरफ्तार किया और ससुर की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया। वहीं रामवीर के ससुर सुरेश पाल को पुलिस दो दिन पहले गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस रामवीर के साले संदीप की तलाश में जुटी है।
निमिष पाटिल ने दी जानकारी
जानकारी के लिए बता दें कि, डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि मृतक की पत्नी ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2003 में मूल रूप से खेड़ा जट व हाल पता करहेड़ा के रहने वाले रामवीर से शादी हुई थी। आये दिन रामवीर घरेलू बातों को लेकर अभद्रता और मारपीट करता था। 29 दिसंबर को रामवीर ने अभद्रता व मारपीट की। बेटी ने मायके पक्ष को फोन कर बुला लिया। उनके आने पर आपस में कहासुनी हुई। रामवीर ने मायके वालों के सामने भी पत्नी से मारपीट की। पत्नी के पिटाई करने से रामवीर के हाथ पैर में चोट लग गई। इससे रामवीर की मौत हो गई।