Share this link via
Or copy link
Ghaziabad Fire: दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद के सिखैड़ा रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित छपाई के लिए स्याही बनाने की केमिकल फैक्टरी आनंद इंडस्ट्रीज में रविवार दोपहर में आग लगने से चारो तरफ अफरातफरी सच गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। मोदीनगर, वैशाली और कोतवाली की छह दमकल और साहिबाबाद से मंगाए गए फोम टेंडर की मदद से इसे बुझाया गया। आग पर काबू पाने में ढाई घंटे का वक्त लग गया। वहीं निवाड़ी निवासी गौरव त्यागी की सिखैड़ा औद्योगिक क्षेत्र में आनंद इंडस्ट्रीज के नाम से प्रिंटिंग इंक बनाने के फैक्टरी है। फैक्टरी में लगभग 15 कर्मचारी काम करते हैं। रविवार को छुट्टी के कारण फैक्टरी बंद थी। चौकीदार ताराचंद गार्ड रूम में था। रविवार दोपहर लगभग 12.30 बजे गौरव त्यागी के भाई भावेश त्यागी वहां पहुंचे तो उन्हें फैक्टरी के पिछले हिस्से से धुआं उठता देखा।
आग बुझाने का प्रयास रहा विफल
उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे। आग की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही आग विकराल हो चुकी थी। दमकल विभाग को पानी के अलावा फोम का इस्तेमाल करना पड़ा। एहतियात के तौर पर आसपास की फैक्टरियों से लोगों को बाहर निकाल लिया गया। दमकलकर्मियों ने कड़े प्रयास के बाद लगभग तीन बजे आग को काबू किया। फैक्टरी परिसर के पीछे खाली प्लॉट में झाड़ियां हैं। बताया कि रविवार दोपहर किसी ने सूखी झाड़ियों में आग लगा दी। आग की लपटें रोशनदान तक पहुंची और फैक्टरी में आग लग गई। इसके बाद गोदाम में रखे सामान और कैमिकल के ड्रम जलने लगे। फैक्टरी में आग लगने के दौरान वहां रखे कैमिकल के ड्रम तेज धमाके के साथ फटने लगे। धमाकों से लोग दहल गए। धमाके के बाद आसपास की फैक्टरियों से निकलकर लोग बाहर आ गए। धमाकों की गूंज से काफी देर तक दहशत का माहौल बना रहा।