Share this link via
Or copy link
Globegust, ग्लोबगस्ट,Geet Kapur Body Shaming:बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड कोरियोग्राफर और डांसर गीता कपूर से तो आप सभी वाकिफ हैं। उन्होंने कई डांस रियलिटी शोज को जज किया है और गीता मां के नाम से उनको लोगों का भरपूर प्यार भी मिला है। लेकिन कई बार उन्हें ट्रोल भी किया गया है और भद्दी-भद्दी बातें कही गई हैं। उन्हें अपने बढ़े हुए वजन की वजह से लोगों के टोकरी भर-भरकर ताने भी सुनने को मिले थे। वह क्या कहते थे, इस बारे में खुद गीता कपूर ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट में खुलासा किया है।
गीता कपूर (Geeta Kapur) जीटीवी के डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' से जज करना शुरू किया था। इस दौरान उनके को-जज थे रेमो डिसूजा और टेरेंस लेविस। इसके बाद तो वह छोटे पर्दे पर गीता मां के नाम पर मशहूर हो गईं। उन्होंने जज बने रहने का सिलसिला बरकरार रखा और तमाम रियलिटी शोज का हिस्सा बनी रहीं और कंटेस्टेंट्स पर प्यार बरसाती रहीं लेकिन लोगों ने उन पर तंज कसना नहीं छोड़ा।
गीता कपूर को लोग मारते थे भद्दे कमेंट्स
मनीष पॉल के पॉडकास्ट में गीता ने बताया उन्हें लोग मेल करते थे और कहते थे कि वह काम छोड़े दें क्योंकि वह 'भैंस जैसी' मोटी थीं। 'मुझे फैन मेल्स पर बहुत भद्दे कमेंट्स आते थे। एक दिन मैं बहुत दुखी हुई और सोचने लगी कि आखिर हुआ क्या था। क्यों लोग मेरे काम को नहीं देख रहे हैं? मैं दो आदमियों के बीच में बैठ रही हूं और वहां अपनी जगह बनाने की कोरिश कर रही हूं लेकिन ये कोई नहीं देख रहा है।'
गीता कपूर को लोग बुलाते थे भैंस
गीता कपूर ने आगे कहा, 'जो मेहनत मैं कर रही हूं, वो कोई नहीं देख रहा है। सभी मुझसे ये पूछते हैं कि मैं यहां क्या कर रही हूं? लोग मुझे मोटी कहने लगे। कहने लगे तुम भैंस की तरह दिखाई देती हो। जाहिर सी बात है कि टेरेंस दिखने में अच्छा है और रेमो की भी अपनी अलग पर्सनालिटी थी, तो लोग ऐसे थे कि मैं यहां क्यों हूं? कहते थे- मोटी भैंस हो गई हो।'
गीता कपूर नहीं पहनती हैं ब्रांडेड कपड़े
गीता कपूर ने इस पॉडकास्ट में ये भी बताया था कि टेरेंस के कपड़ों की वह तारीफ करती थीं। कहती थीं कि उनके जैकेट्स और शूज काफी कूल लग रहे हैं। इस पर टेरेंस कोरियोग्राफर गीता को बिल दिखाते और कहते कि ये सब सिर्फ 100 रुपये के हैं। इतना सुनते ही मनीष की हंसी छूट जाती है। बाद में वह बताती हैं कि वह ब्रांड्स में यकीन नहीं करती हैं क्योंकि उन्हें ब्रांड्स कभी फिट ही नहीं आए। उन्हें ब्रांडेड पसंद होने के बावजूद वह उन्हें पहन नहीं पाती हैं क्योंकि वह उनको फिट ही नहीं आते हैं।