Share this link via
Or copy link
Bihar News: बिहार में डेंगू के दस्तक ने मचाया कोहराम, सामने आए इतने मामले
गोपालगंज के पंचदेवरी में पांव पसार रहा डेंगू, 25 से अधिक लोग हुए पीड़ित, ग्रामीणों ने कहा कि डेंगू का लार्वा नष्ट कराने के साथ आमजन को डेंगू का कारण, लक्षण और बचाव की जानकारी देने को जन जागरूकता अभियान नहीं चलाया जा रहा है।
गोपालगंज जिले के पंचदेवरी में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सबसे अधिक मरीज मोतिपुर गांव में मिले हैं। पंचदेवरी में डेंगू मरीजों की संख्या अब तक लगभग 25 से अधिक हो गई है।पंचदेवरी में जांच करने वाले प्राइवेट लैब टेक्नीशियन ने बताया कि एक सप्ताह पहले 20 लोगों की जांच में मोतिपुर गांव के अजय राय, संजय राय, अनिल राय, अंगद राय, मनोज राय, विपिन राय, मीरा देवी, अमृता राय, प्रमित राय और मनीषा कुमारी सहित कई महिलाएं डेंगू पॉजिटिव पाई गई थीं। इनमें कई बच्चे हैं जो घर रहकर पढ़ाई करते हैं। वहीं कई महिलाएं गृहणी हैं। इन सभी का इलाज गोरखपुर, देवरिया, फाजिल नगर और कसया में चल रहा है।
रोकथाम में सुस्ती का आरोप
इधर, ग्रामीणों ने कहा कि डेंगू का लार्वा नष्ट कराने के साथ आमजन को डेंगू का कारण, लक्षण और बचाव की जानकारी देने को जन जागरूकता अभियान नहीं चलाया जा रहा है। वहीं, ग्रामीणों ने डेंगू और मलेरिया की रोकथाम में सुस्ती का आरोप लगाते हुए सफाई व्यवस्था ठीक करने और बंद नालियों की जल्द सफाई पर जोर दिया।