महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

बिहार

News by Neha   28 Oct, 2024 23:06 PM

Pappu Yadav: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कुछ दिन पहले एक्स पर पोस्ट किया था कि अगर सरकार इजाजत दे तो लॉरेंस बिश्नोई जैसे घटिया अपराधियों का नेटवर्क 24 घंटे में खत्म कर दिया जाएगा। अब सांसद पप्पू यादव को उस गिरोह से एक कॉल आया है। पप्पू यादव को कॉल करने वाले शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम से कॉल किया। उसने उन्हें खूब धमकाया। वॉट्सऐप पर की गई कॉल में उसने लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर डीपी में लगाई थी। यह कॉल तीन-चार दिन पहले की बताई जा रही है।

 

मीडिया को मिली पप्पू यादव वॉट्सऐप कॉल पर किसी से बात कर रहे हैं। कॉल करने वाला कहता है, "क्या मैं पप्पू यादव से बात कर रहा हूं?" पप्पू यादव खुद फोन पर हैं, उन्होंने जवाब दिया, "हैलो जी, मैं पप्पू यादव का पीए बोल रहा हूं। बताइए क्या आदेश है?" इस पर कॉल करने वाले ने कहा, "कोई आदेश नहीं... किसी पर टिप्पणी करने या किसी के खिलाफ कुछ भी कहने से पहले सोचना चाहिए, समझ रहे हो हम क्या कह रहे हैं?"

 

'लॉरेंस बिश्नोई से तुम्हारी क्या दुश्मनी है?'

 

जवाब में पप्पू यादव ने कहा, "किसी के खिलाफ कुछ नहीं है। हम सामान्य रूप से ट्वीट करते हैं, किसी भी घटना के बारे में, किसी भी स्थिति के बारे में, बस यही है। इसका किसी व्यक्ति या किसी चीज से कोई मतलब नहीं है। यह एक राजनीतिक ट्वीट है और राजनीतिक लोग ऐसे ही ट्वीट करते हैं।" इस पर कॉल करने वाले ने कहा, "लॉरेंस बिश्नोई से आपकी क्या दुश्मनी है?" पप्पू यादव कहते हैं, "कोई दुश्मनी नहीं है।"

 

'जो भी मेरे रास्ते में आएगा...'

 

फोन कॉल पर बातचीत के वीडियो में पप्पू यादव बहुत आराम से बात कर रहे हैं, जबकि कॉल करने वाला सबक सिखाने की बात करता है। वह कहता है, "हम कर्म और कांड दोनों करते हैं। आपने भाई साहब का वह डायलॉग सुना होगा, कांड करने में कोई देरी नहीं होगी।" इस पर पप्पू यादव ने कहा, "पप्पू यादव जी सात बार देश के निर्दलीय सांसद रह चुके हैं।" इस पर कॉल करने वाले ने उन्हें टोकते हुए कहा, "मुझे उससे कोई मतलब नहीं है, न ही हम राजनीति से जुड़े हैं। हम जानते हैं कि जो भी मेरे रास्ते में आएगा, तो जो आज हो रहा है, वह होता रहेगा।"

 

पप्पू यादव ने कहा, "आपके रास्ते में न कोई आ रहा है, न आने वाला है और न आएगा। वो राजनीतिक चीज है और राजनीतिक चीजें होती रहती हैं। दूसरी तरफ से कहा जाता है, "किसी के खिलाफ बोलना राजनीतिक नहीं है। बाकी हम संभाल लेंगे। मेरे कॉल करने का मकसद ये था कि आप सुधर जाइए वरना आगे हम आपका ख्याल रखेंगे।" इस पर पप्पू यादव ने कहा, "नहीं...नहीं...आप बिल्कुल चिंता न करें। दूसरी तरफ से कहा गया, हम दोबारा कॉल नहीं करेंगे।" पप्पू यादव ने आखिर में कहा, ओके।"

55 views      2 Likes      0 Dislikes      0 Comments