महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

धर्म-ग्रंथ

News by Simran   10 Sep, 2024 00:39 AM

7 सितंबर से गणेश महोत्सव की शुरुआत हो गई है और इसका समापन 17 सितंबर को होगा। ऐसे में धूमधाम से ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा का स्वागत किया जाएगा। यदि आप भी चाहते हैं कि बप्पा की स्वागत के साथ आपके जीवन में भी खुशहाली भरा जाए, तो हमेशा उनकी सेवा करें वही शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि गणेश विसर्जन से पहले अगर कुछ खास उपाय किया जाए तो इससे आपकी किस्मत भी चमक सकती है। 

बप्पा की विदाई 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बप्पा की विदाई को काफी अहम माना गया है और कुछ उपाय करने से आपके जीवन में खुशहाली आ सकती है। यदि आप विधि पूर्वक बप्पा की विदाई करते हैं, तो उनका आशीर्वाद आप पर बना रहेगा और सुख समृद्धि, धन, बेहतर स्वास्थ्य और बुद्धि आपके जीवन में आएगी। 

बिगड़ा काम बनाने के लिए 

शास्त्र के अनुसार अगर आपका ऐसा कोई काम है जो नहीं बन पा रहा, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। बप्पा की विदाई से पहले चार नारियल की एक माला में पिरों ले और गणेश जी को अर्पित करें इससे बिगड़े काम बन जाते हैं। 

किस्मत जगाना
 

अगर आप अपनी सोई हुई किस्मत को जागना चाहते हैं, तो गजानन का जलाभिषेक करके लड्डू का भोग लगाए और उनसे प्रार्थना करें। 

धन प्राप्ति 

अगर आप भी पैसों की तंगी से परेशान है और आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं, तो बप्पा की विदाई से पहले प्रातः काल उठकर स्नान करें, गाय को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगे जिससे आपकी समस्या दूर हो जाएगी। 

क्रोध शांति और पारिवारिक क्लेश 

अगर आपको भी काफी क्रोध आता है तो लाल रंग के फूल 7 दिनों तक गणेश जी को अर्पित करें। इससे आपको क्रोध से शांति मिलेगी, इसके अलावा अगर आपके भी परिवार में क्लेश काफी होते हैं। तो बुधवार के दिन गणेश जी की मूर्ति बनाएं और घर के मंदिर में स्थापित करें और नियमित रूप से पूजा करें जिससे क्लेश दूर होंगे।

167 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments