Share this link via
Or copy link
Former US President Jimmy Passes Away: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जिमी कार्टर अमेरिकी इतिहास के किसी भी राष्ट्रपति से ज़्यादा समय तक जीवित रहे। उन्होंने अक्टूबर में अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। दुनिया भर में लोकतंत्र और मानवाधिकारों की वकालत करने वाले कार्टर सेंटर ने बताया कि जिमी कार्टर का रविवार दोपहर को जॉर्जिया के प्लेन्स में उनके घर पर निधन हो गया।
आपको बता दें कि जिमी कार्टर 1977 में आर फोर्ड को हराकर राष्ट्रपति बने थे। वे लंबे समय से बीमार थे। कार्टर को 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
1977 से 1981 तक अमेरिका के राष्ट्रपति
जिमी कार्टर का जन्म 1 अक्टूबर 1924 को हुआ था। वे 1977 से 1981 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के मध्य पूर्व संबंधों की नींव रखी। कार्टर का निधन जॉर्जिया के छोटे से शहर प्लेन्स में हुआ। उन्होंने अपने घर में ही अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि नवंबर 2023 में उनकी पत्नी रोजलिन का भी निधन इसी घर में हुआ था। कार्टर एक व्यवसायी, नौसेना अधिकारी, राजनीतिज्ञ, वार्ताकार, लेखक थे।
चौथे चरण का कैंसर का हुए शिकार
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति पद छोड़ने के एक साल बाद उन्होंने 'कार्टर सेंटर' नाम से एक चैरिटी संस्था की स्थापना की। इसने चुनावों में पारदर्शिता लाने, मानवाधिकारों का समर्थन करने, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। आपको बता दें कि पिछले कई सालों से पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की सेहत उनका साथ नहीं दे रही थी। साल 2016 में कार्टर को चौथे चरण के कैंसर का पता चला था। हालांकि, इसके बावजूद वे मानवीय कार्यों में लगे रहे।