इजरायल-ईरान युद्धविराम के बाद चीन को ईरान से तेल खरीदने की छूट, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान | रूस ने किया दावा- रातभर चले हवाई हमलों में मार गिराए गए 40 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन | इजरायल का PM नेतन्याहू जालिम है, गाजा में फिलिस्तीनियों का कत्लेआम हो रहा: असदुद्दीन ओवैसी | आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय, छीन ली थी लोगों की आजादी: PM मोदी | महाराष्ट्र विधानसभा समिति नवी मुंबई एयरपोर्ट सिक्योरिटी की करेगी समीक्षा

राष्ट्रीय

News by Neha   14 Oct, 2024 01:39 AM

Baba Siddique Shot Dead: शनिवार रात को मुंबई के बांद्रा में एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शूटरों ने उन पर तीन राउंड फायरिंग की, जिसके बाद लीलावती अस्पताल में उनकी मौत हो गई। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। 

इस बीच एक बड़ा खुलासा भी हुआ है। सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस ने 9 दिन का मौन व्रत रखा है। इस दौरान बिश्नोई किसी से बात नहीं करेगा और न ही कुछ खाएगा। माना जा रहा है कि लॉरेंस जब भी व्रत रखता है, तो बड़ी वारदात को अंजाम देता है।

जेल से ही करता है प्लानिंग

हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें बिश्नोई एक पाकिस्तानी गैंगस्टर से बात कर रहा था और उसे ईद की बधाई दे रहा था। दावा यह भी किया गया था कि बिश्नोई ने यह कॉल साबरमती जेल से की थी, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद साबरमती जेल प्रशासन ने इसे पुराना वीडियो बताकर मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया। सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई को साबरमती जेल में अलग सेल में रखा गया है।

बिश्नोई को बैरक में रखा गया

गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को एक खास बैरक में रखा गया है। उसे इस बैरक के अंडा सेल में रखा गया है। जहां उसके साथ कोई दूसरा कैदी नहीं है। आमतौर पर आतंकवाद और गंभीर अपराधों में शामिल खूंखार कैदियों को ही ऐसे सेल में रखा जाता है। 2008 से बम धमाकों में शामिल आतंकियों को भी ऐसे ही अंडा सेल में रखा गया है। यह जेल का सबसे सुरक्षित हिस्सा है, जहां बैरक और सेल के बाहर भी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं।

155 views      3 Likes      0 Dislikes      0 Comments