Share this link via
Or copy link
Shah Rukh Khan And Suhana Khan Film : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को बड़े पर्दे देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्मों को लेकर फैंस दिन गिनते हैं कि कब उनके पसंदीदा एक्टर की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो। अब खबर है कि शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दरअसल, लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म एक्शन-थ्रिलर होगी और जनवरी में इसकी शूटिंग शुरू होगी और इसके प्री-प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है। बताते चलें कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं और उनकी ये फिल्म दिसंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म 'किंग' की शूटिंग
'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान और सुहाना खान की साथ में पहली फिल्म 'किंग' एक्शन थ्रिलर होगी। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी, 2024 में शुरू होगी और इसके प्री-प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है। शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म 'किंग' को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं। फिल्म का कोर प्लॉट इमोशनल है और इसमें कई ट्विस्ट-टर्न होने वाले हैं। इस फिल्म को शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज और सिद्धार्थ आनंद का प्रोडक्शन हाउस मारफ्लिक्स एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं।
ये है फिल्मा का नाम
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'डंकी' में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म दिसंबर में रिलीज हो सकती है। शाहरुख खान साल 2023 में दो फिल्मों 'पठान' और 'जवान' में नजर आ चुके हैं जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही हैं। वहीं, सुहाना खान डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में सुहाना खान के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म 'द आर्चीज' ओटीटी पर दिसंबर में रिलीज होने वाली है।